Home क्राईम खबरे दिल्ली में गांजा सप्लाई करने वाले तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली में गांजा सप्लाई करने वाले तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

0

संदिप कुमार गर्ग


नई दिल्ली। चौधरी चरण सिंह फ्लाईओवर के यू टर्न से पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया और पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान यूपी के बदायूं निवासी यूनुस, अनवर और अतुल कुमार के रूप में की गई है।

बता दे कि आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर दिल्ली में सप्लाई करते थे। इसमें आरोपी यूनुस 10वीं पास है और वाइटवॉश के ठेकेदार के तौर पर काम करता है। वहीं अनवर नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है, जबकि अतुल 12वीं पास है और वह भी नोएडा में काम करता है।

बता दे कि डीसीपी ने बताया जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ की पेट्रोलिंग टीम में शामिल हेड कॉन्स्टेबल सहनी कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनिंदर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार और हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। इस दौरान टीम जब आनंद विहार के चौधरी चरण सिंह फ्लाईओवर के यू टर्न में पहुंची तो तीन युवक भारी भरकम सामान ले जाते नजर आए। शक होने पर जब सामान की जांच की गई तो 21 किलो 960 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके बाद तीनों आरोपी के खिलाफ पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version