Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeनोएडादक्षता एवं विषय प्रशिक्षण वर्ग के नवम दिवस के तृतीय सत्र

दक्षता एवं विषय प्रशिक्षण वर्ग के नवम दिवस के तृतीय सत्र

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। दक्षता एवं विषय प्रशिक्षण वर्ग के नवम दिवस के तृतीय सत्र में मनोज कुमार मिश्र (प्रधानाचार्य, ककोड़, बुलन्दशहर) ने आदर्श समय सारिणी (समग्र, बाल-केन्द्रित शिक्षा की और एक कदम) के बारे में बताया कि एनसीएफ क्या है, राष्ट्रीय पाठचर्चा की रुपरेखा, उद्देश्य, प्रमुख लक्ष्य, हमारी समय सारिणी बाल-केन्द्रित एवं समग्र विकास वाली होनी चाहिए।

साथ ही समय सारिणी का महत्त्व, संरचना और अनुशासन, संतुलित विकास, छात्रों के लिए स्पष्टता, तनाव मुक्त वातावरण एनसीएफ के सिद्धांत और समय सारिणी पर उनका प्रभाव रटने की प्रणाली से मुक्त करना, परीक्षाओं को और अधिक लचीला बनाना, नर्सरी से पांचवी तक खेल आधारित शिक्षा सिखाना, छठी से आठवीं तक अन्वेषण और खोज, नौवीं से बारहवीं तक विद्या भारती के अनुसार आदर्श समय सारिणी की स्थापना करना और अंत में सभी प्रतिभागियों से समय सारिणी तैयार कराने का पूर्व अभ्यास कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments