Tuesday, November 18, 2025
spot_img
Homeनोएडानोएडा प्राधिकरण पर होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन विमल त्यागी

नोएडा प्राधिकरण पर होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन विमल त्यागी

ऋषी तिवारी


नोएडा। भारतीय किसान यूनियन मंच (Bharatiya Kisan Union Manch) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि 29 अक्टूबर 2025 से नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू होगा। गाँव गैझा तिलपताबाद में पंचायत की अध्यक्षता बाबा राम बक्स त्यागी जी और मंच का संचालन गौतम लोहिया ने किया।

पंचायत को को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच (Bharatiya Kisan Union Manch) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अंतिम चेतावनी दी है और कहां की 29 अक्टूबर 2025 तक सभी 81गांवों के किसानों के जो कार्य करने का वादा नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया था वह वादा पूरा करें अन्यथा 29 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण पर संपूर्ण तालाबंदी की जाएगी अब नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को तय करना है कि वह किसानों के काम करेंगे या नोएडा प्राधिकरण को किसानों के द्वारा ताला लगवाकर नोएडा प्राधिकरण बंद करना चाहते हैं निर्णय नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को लेना है।

भारतीय किसान यूनियन मंच (Bharatiya Kisan Union Manch) के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता गौतम लोहिया जी ने बताया कि पूर्व में गांव याकूबपुर और गाँव गेझा तिलपताबाद के किसानों की आबादी के सर्वे का कार्य कर लिया गया था और किसानों के सामने सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक की आबादी के सर्वे की रिपोर्ट से दोनों गांव के किसान संतुष्ट नहीं थे सभी 81गाँवों के किसानों की आबादी का सर्वे खसरा वार किया जाए जिस पर जिन किसानों के न्यायालय से आदेश आ चुके हैं और उन्हें अतिरिक्त 5 प्रतिशत भूखंड के स्थान पर ₹22000 मीटर के हिसाब से धनराशि दी जानी है उन्हें जल्दी ही चेक वितरित किये जाये और जिन किसानों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत के भूखंड देने का आदेश न्यायालय से आया है और उनके लिए सेक्टर में नोएडा प्राधिकरण ने जमीन भी आरक्षित कर रखी है उन सभी को एक साथ भूखंड आवंटित किये जाएं और जिन किसानों को मूल 5 प्रतिशत के भूखंड और अतिरिक्त 5 प्रतिशत की धनराशि दी जानी है वह भी जल्दी दिये जाये और वर्ष 1976 से वर्ष 1997 के बीच के जिन किसानों को किसान कोटा स्कीम में पात्र होने के बाद भी अपात्र घोषित कर दिया गया और भूखंड नहीं दिया गया है उस भी तेजी से कार्य शुरू कर किसानों को भूखंड दिये जाये।

भारतीय किसान यूनियन मंच (Bharatiya Kisan Union Manch) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि उपरोक्त सभी किसानों के कार्य नोएडा प्राधिकरण में नहीं हो रहे हैं इसलिए इसलिए 81 गांव के किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अंतिम मौका और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 29 अक्टूबर 2025 तक उपरोक्त किसानों के सभी कार्य पूरे नहीं किए गए तो नोएडा प्राधिकरण पर संपूर्ण तालाबंदी होगी अब नोएडा प्राधिकरण में किसानों के कार्य नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को करने होंगे अन्यथा किसान नोएडा प्राधिकरण को नहीं चलने देगे।

इस अवसर पर भाकियू मंच के संरक्षक सुरेन्द्र प्रधान, पप्पू प्रधान, महानगर अध्यक्ष डीपी चौहान सुरेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान,सह प्रवक्ता गौतम लोहिया , मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, रामनाथ त्यागी, नरेंद्र त्यागी, डाक्टर सोमदेव त्यागी, रामदास त्यागी, सागर नंबरदार, गजेंद्र बैसोया, पीतम पाल, राजबीर त्यागी, सुभाष, विमल त्यागी,गौरव त्यागी,राहुल पवार ,वीर सिंह मास्टर, हरिश खारी, जगबीर भाटी, अमित बैसोया रिंकू यादव, सोनू लोहिया, पप्पू त्यागी, आदेश त्यागी, संदीप त्यागी, वर्णिल त्यागी, मूलचंद शर्मा, नेकपाल त्यागी,ऐके बसोया, दानिश सैफी, सैकड़ो किसान पंचायत में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments