संदिप कुमार गर्ग
ईस अवसर पर राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमेन व मधु विहार पालम विधानसभा के प्रधान श्रीमान रणबीर सिंह सोलंकी ने पहलवान सहीराम को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर आपको यश प्रतिष्ठा एवम सम्मान प्रदान करें और आप सतत इसी प्रकार जनता की समस्याओं का समाधान करते हुए आगे बढ़ते रहें और क्षेत्र का विकास कर देश का कल्याण करें यही हमारी शुभकामना है साथ ही उन्होंने पहलवान को आरडब्ल्यूए मधु विहार, राष्ट्रीय युवा चेतना मंच एवम फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के सभी पदाधिकारी , सदस्यों एवम क्षेत्रवासियों के ओर से अनंत शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर फेडरेशन के बिजवासन विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र सोलंकी उर्फ सोनू, पालम विधान सभा से विपिन वत्स उर्फ विन्नी, पालम गांव एक्सटेंशन से नंदे पहलवान एवम द्वारका से सुमित गोयल आदि भी उपस्थित थे।