Home क्राईम खबरे बांग्लादेशियों को 10 सालों से भारत में एंट्री कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बांग्लादेशियों को 10 सालों से भारत में एंट्री कराने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

0

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पुलिस ने गैर भारतीयों को लेकर सर्च ऑपरेशन चला रखा है जिसके अवैध बांग्लादेशियों की भारत में घुसपैठ कराने और उसे देश के विभिन्न शहरों में बसाने वाले मास्टरमाइंड को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें सर्च 40 अवैध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया और आरोपी से पुलिस पूछताछ की जा रही है।

बता दे कि ज्वाइंट सीपी साउदर्न रेंज संजय कुमार जैन ने बताया है कि साउथ ईस्ट जिले की पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है और इस गिरफ्तार बांग्लादेशियों की पहचान असलम, मोहम्मद अली हुसैन, मोहम्मद मिजान फातिमा एफ्रोस, रदीश मुल्ला, चांद मियां, के रूप में हुई है. इनके कब्जे से पुलिस ने 11 फर्जी आधार कार्ड, एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, प्रिंटर, 9 मोबाइल फोन, 19170 की नकदी और विभिन्न दस्तावेज बरामद किए हैं।

40 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा
बता दे कि ज्वाइंट सीपी साउदर्न रेंज संजय कुमार जैन ने बताया है कि मास्टरमाइंड के साथ दिल्ली पुलिस ने 40 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को भी पकड़ा गया है। यह मास्टरमाइंड करीब 10 साल से ज्यादा समय से बांग्लादेशियों को भारत में एंट्री कराने के काम को अंजाम दे रहे थे। यह पैसा लेकर बांग्लादेश से लोगों को भारत में लाकर बसाता था। फिलहाल, पुलिस मास्टरमाइंड से पूछताछ कर रही है और साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इसने अब तक कितने बांग्लादेशियों की भारत में एंट्री किए है।

Exit mobile version