संदिप कुमार गर्ग
ग्रेटर नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के दूसरे दिन दो मैच का आयोजन हुआ। पहला मैच काशी वारियर्स और मुज़फ्फरनगर लायंस के बीच खेला गया,वहीँ दिन का दूसरा मैच मुरादाबाद बुल्स और मथुरा योद्धास के बीच खेला गया। दोनों ही मैच में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था वहीँ पहली बार ग्रेटर नॉएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में पहली बार हो रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग को देखने के लिए काफी संख्या में शहरवासी पहुँच रहें हैं।
जैसे की वॉलीबॉल की गेंद पर किसी खिलाड़ी द्वारा शॉट लगाया जाता ,खेल परिसर में मौजूद दर्शक तालियाँ बजाकर खिलाडियों का उत्साह बढ़ाते दिखे । दूसरे दिन हुए लीग के पहले मैच में मुज़फ्फरनगर लायंस ने एक तरफ़ा बाजी मारी और अपनी विपक्षी टीम काशी वारियर्स को 3-0 से मात दी। वहीँ लीग का दूसरे मैच में मुरादाबाद बुल्स और मथुरा योद्धास के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया।
दूसरे मैच में कड़े मुकाबले के बाद मथुरा योद्धास ने विजय हासिल की और अपनी विपक्षी टीम मुरादाबाद बुल्स को 3-0 से हराया। दोनों मैचों के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा शानदार खेल देखने को मिला, सभी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए एक एक पॉइंट जुटाने में जी जान लगाते दिखे। मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने और विजेता टीमों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल परिसर में डिफरेंटली अबलेड क्रिकेट कौंसिल ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन राजेश भारद्वाज भी मौजूद रहे।