Sunday, August 31, 2025
spot_img
Homeनोएडादो विभागों के बीच फसा स्वच्छ भारत का सपना अशोक चौहान

दो विभागों के बीच फसा स्वच्छ भारत का सपना अशोक चौहान

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। गांव नंगली वाजिदपुर के निवासी अशोक चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद भी सफाई नहीं होती है सैक्टर- 94 गाँव रायपुर से सैक्टर-135 गाँव नंगली वाजिदपुर के सामने तक पुस्ता बांध सड़क बड़ी बड़ी कटीली झाडियाँ है रखी है और जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ।

इस सड़क की सफाई के लिए वर्ष 2023 से निरंतर शिकायत कर रहा हूँ वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40014123027859 की थी जिस पर सिंचाई विभाग जवाब दिया था कि पुस्ता बांध सड़क की दैनिक सफाई का कार्य नोएडा प्राधिकरण करता है दिनांक 31-8-2024 दोबारा मुख्यमंत्री पोर्टल शिकायत संख्या 40014124021755 ओर 40014124021758 दर्ज कराई यह शिकायत नोएडा प्राधिकरण ओर सिचाई विभाग में अलग अलग दर्ज कराई थी दोनों विभाग एक दूसरे पर सफाई करने की जिम्मेदारी डालते रहे लेकिन आज तक भी सेक्टर 94 गांव रायपुर से सेक्टर 135 गांव नगली वाजिदपुर तक पुस्ता बांध सड़क की सफाई नहीं हुई है सड़क पर बड़ी-बड़ी कटीली झाड़ियां कीकर आदि उगे हुए हैं और सड़क पर जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी भारत को स्वच्छ बनाने का सपना देख रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के सौ विंडो नोएडा में बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुस्ता बांध सड़क की सफाई नहीं की जाती है।

लेकिन आज तक पुस्ता लेकिन पिछले 3 सालों से इस लगभग साढ़े 11 किलोमीटर लंबे पुस्ता बांध सड़क की नहीं हो रही है इस पुस्ता बांध सड़क की सफाई हो जाने पर आसपास के निवासी अधिक प्रयोग करेंगे जिससे कि नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगने वाले जाम से दस गाँव ओर 12 सैक्टरो के निवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और ट्रैफिक जाम से होने वाले प्रदूषण से भी पर्यावरण की रक्षा होगी सेक्टर 94 गाँव रायपुर से सेक्टर 135 नंगली वाजिदपुर तक अति शीघ्र पुस्ता बांध सड़क को कटीली झाड़ियां एवं गंदगी मुक्त किया जाए
अशोक चौहान

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments