संदिप कुमार गर्ग
जिलाधिकारी ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूलों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर नियमित रूप से कराया जाता रहे। साथ ही निर्देश दिए कि जनपद में पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा देने की दिशा में काम करें। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित खेल एकेडमी, स्विमिंग पूल एवं जिम का भी अभियान चलाकर जांच की जाए और सुनिश्चित करें कि सभी खेल एकेडमी, स्विमिंग पूल एवं जिम का संचालन मानकों के अनुरूप हो रहा है। यदि किसी भी एकेडमी या जिम का संचालन मानकों के अनुरूप नहीं पाया जाता तो संबंधित एकेडमी या जिम के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जिलाधिकारी ने आगामी 3 दिसंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले पैरा क्रिकेट मैच के संबंध में खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अवसर पर अन्य खेलों में भी खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई जाए साथ ही जनपद के दिव्यांग खिलाड़ियों को आमंत्रित करते हुए सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर हेतु जनपद के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। इसके लिए खेल विभाग के अधिकारीगण सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें। हाफ मैराथन के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि मैराथन को लेकर खेल विभाग अपनी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता एवं हाफ मैराथन को लेकर जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकें।
इस अवसर पर खेल संघों के पदाधिकारियों ने भी जनपद में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं खेलों को और किस प्रकार से आगे बढ़ाया जा सकता है, इस पर जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति के सम्मुख अपने सुझाव रखे, जिनका जिलाधिकारी ने अनुश्रवण करते हुए खेल विभाग के अधिकारियों को सुझाव पर काम करने के लिए निर्देशित किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण तथा खेल संघों के पदाधिकारीगण गण उपस्थित रहे।