Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडानवरत्न आदर्श कंप्यूटर शिक्षण केंद्र पर 6 माह के प्रशिक्षण के सफल...

नवरत्न आदर्श कंप्यूटर शिक्षण केंद्र पर 6 माह के प्रशिक्षण के सफल समापन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। हमारे कंप्यूटर शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण परियोजना साइबरउर्जा- कंप्यूटर शिक्षा के साथ सशक्तीकरण के तहत, हमारा समग्र पाठ्यक्रम बुनियादी कंप्यूटर कौशल से लेकर उन्नत प्रोग्रामिंग भाषाओं की महारत तक एक व्यापक स्पेक्ट्रम को कवर करता है जिसका उद्देश्य सभी उम्र और पृष्ठभूमि के व्यक्तियों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बावजूद शीर्ष-स्तरीय प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि सभी को अपनी क्षमता को साकार करने के लिए आवश्यक संसाधनों और उपकरणों तक पहुँच होनी चाहिए।

इसी क्रम में अब तक के चल रहे कुल 13 कंप्यूटर केंद्रों में कुछ कंप्यूटर सेंटर मशहूर गैस कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी के सीएसआर के तहत चल रही है जिसमें से नोएडा में सदर पुर गांव, सेक्टर 45 में चल रहे डिलाइट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नवरत्न आदर्श कंप्यूटर सेंटर के प्रशिक्षार्थियों के 6 माह के कोर्स की सफल समापन पर उन्हें कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिसमें डिलाइट पब्लिक स्कूल के संस्थापक दीपक चौहान, धनंजय यादव, संगीता तिवारी तथा नवरत्न फाउंडेशन्स संस्था से संस्था अध्यक्ष डॉ अशोक श्रीवास्तव, महासचिव मुरलीधरन ए.वी, तथा ऑफिस कोऑर्डिनेटर अजय मिश्रा भी उपस्थित रहे।

स्वयं डॉ श्रीवास्तव ने अभ्यर्थियों से आमना-सामना होने पर इस बात का खुलासा किया कि बच्चे अपनी कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा इन 6 महीने में लेने के उपरांत अब कंप्यूटर के एडवांस कोर्स को भी सीखने और जानने के इच्छुक हैं। उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों को इस बात का आश्वासन दिया की नवरत्न फाउंडेशन्स संस्था से उन्हें आगे के एडवांस्ड कोर्सेज भी जल्द ही कराए जाएंगे।

हमारा लक्ष्य छात्रों से आगे बढ़कर जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों को शामिल करना है जो अपने घरों में आराम से रहने के लिए कंप्यूटर कौशल का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें महिलाओं को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया है।

हम आपको कौशल विकास के माध्यम से व्यक्तियों को सशक्त बनाने और हमारे समुदायों के भीतर सतत विकास को बढ़ावा देने के हमारे महान मिशन में शामिल होने को आमंत्रित करते हैं। हम सभी साथ मिलकर अपनी साझेदारी से जरूरतमंद के लिए एक उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments