Thursday, August 14, 2025
spot_img
Homeधर्म दर्शनश्री साई मंदिर में स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर होंगे...

श्री साई मंदिर में स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर होंगे विशेष आयोजन

ऋषि तिवारी


नोएडा। प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी सेक्टर-40 स्थित श्री साई मंदिर में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव 16 अगस्त को भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर समिति महासचिव देवराज गोयल ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समाजसेवी त्रिलोक शर्मा तथा मंदिर समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा, ध्वजारोहण के उपरांत साईं विद्या निकेतन के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनमें प्रेरणादायक देशभक्ति गीत, भावपूर्ण भाषण तथा नृत्य प्रस्तुतियां शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में देशप्रेम, अनुशासन एवं एकता की भावना को प्रोत्साहित करना है।

मंदिर समिति उपाध्यक्ष डॉ नीरज कुमार ने बताया कि इस बार श्री कृष्ण जन्मोत्सव 16 अगस्त को भव्य एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा – अर्चना से होगा और देर रात तक धार्मिक रंगों से वातावरण सराबोर रहेगा, शाम 7:30 बजे साई विद्या निकेतन के नन्हे-मुन्ने कलाकार भगवान श्री कृष्ण की मोहक बाल लीलाओं – झांकियां दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी, इसके बाद 8:30 बजे साई भजन मंडली के भजन – कीर्तन से भक्ति रस की गंगा बहेगी। मध्यरात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, इसके उपरांत बाबा की शेज आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा।

समिति के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालुओं, गणमान्य नागरिकों और भक्तजनों से आग्रह किया कि वे परिवार सहित इस भव्य धार्मिक पर्व में सम्मिलित होकर श्रीकृष्ण जन्म की दिव्य अनुभूति का लाभ उठाएं। इस अवसर पर सह सचिव रेणु फोतेदार, कोषाध्यक्ष ब्रिज लाल गर्ग, सदस्य सुनील भान, डॉ अजय मनी त्रिपाठी, संगीता मेहता, पी के जिंदल, वी के बेरी आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments