Home धर्म दर्शन श्रीजी महाराज महाराज : सान्निध्य में मनाया भगवान गिरिधर गोपाल का पाटोत्सव...

श्रीजी महाराज महाराज : सान्निध्य में मनाया भगवान गिरिधर गोपाल का पाटोत्सव महोत्सव

0

संध्या समय न्यूज संवाददाता


तीर्थराज पुष्कर में स्थित मीरा के आराध्य श्री गिरिधर गोपाल मंदिर परशुराम द्वारा में जगद्गुरु निम्बार्क पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण जी देवाचार्य श्रीजी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मंदिर का पाटोत्सव महोत्सव मनाया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुजारी नवनीत शास्त्री ने बताया कि विश्व शांति और भारत देश की निरंतर उन्नत्ति और खुशहाली की कामना के साथ मनाए गए इस पाटोत्सव महोत्सव में प्रातःकाल भगवान श्री गिरिधर गोपाल एवं राधा जी के श्री विग्रह का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से अभिषेक किया गया । इसके पश्चात ठाकुर जी का सुंदर फूल बंगला सजाकर गुलाब एवं मोगरे के फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया ।

इस अवसर पर स्थानीय भजन गायक दिनेश पाराशर, गिरी पाराशर, सत्यनारायण धाबाई सहित अन्य भजन गायक कलाकारों ने ठाकुर के पद गायन कर उन्हें रिझाया । इसके पश्चात जगद्गुरु श्रीजी महाराज के द्वारा ठाकुर जी की महाआरती की गई । कार्यक्रम के अंत मे मौजूद सभी श्रद्धालु भक्तो को महाप्रसाद वितरित किया गया ।कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

Exit mobile version