Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeनोएडा15 करोड़ से ऊपर की सेल के साथ संपन्न हुआ सरस आजीविका...

15 करोड़ से ऊपर की सेल के साथ संपन्न हुआ सरस आजीविका मेला-2025

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित तथां राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान द्वारा समर्थित सरस आजीविका मेला-2025 सोमवार,10 मार्च को 15 करोड़ से ऊपर की सेल के साथ सपुलतापूर्वक संपन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन भी महिलाओं ने यहां जमकर खरीदारी की। वहीं इंडिया फूडकोर्ट में भी लोगों ने विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का सवाद चखा। सरस मेले में इस बार 10 लाख से अधिक लोगों की एंट्री दर्ज की गई हैं। मेले के अंतिम दिन भी खासी भीड़ देखने को मिली। अंतिम दिन यहां लखपति एसएचजी दीदियों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के आलोक जवाहर, नरेंद्र के साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान के सहायक निदेशक चिरंजीलाल कटारिया, सुधीर कुमार सिंह तथा सुरेश प्रसाद यहां मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सरस मेले को सफल बनाने में जहां एक ओर सभी राज्यों की दीदियों का भरपूर योगदान रहा वहीं केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय तथां राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान के अधिकारी भी यहां तत्परता से जुटे रहे। उधर आईटीई ग्रुप का भी भरपूर सहयोग रहा। सरस को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कुछ पर्दे के पीछे के शिल्पकार भी रहे हैं। जो इस प्रकार हैं

स्वाति शर्मा- भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी व प्रशासनिक मुद्दों पर गहरी पकड़ । लखपति दीदियों को लेकर अति संवेदनशील व सरस को नई तकनीकों से जोडने में महत्वपूर्ण योगदान । कुशल टीम लीडर । पल पल की जानकारी रखते हुए सरस में बिक्री का रिकॉर्ड बनाया । सूरजकुण्ड सरस व गुरुग्राम सरस सहित प्रगति मैदान के सरस में इनके कार्यकाल में सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड । संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा के नेतृत्व में 2024 के भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में सरस को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ । नोएडा प्रशासन से मजबूत समन्वय । सरस को ऊँचाईयो पर ले जाने की दृढ़ इच्छा शक्ति ।

आलोक जवाहर- सामाजिक मुद्दों के प्रति अति संवेदनशील व सरकारी क़ानून क़ायदों के गहरे जानकर । ग्राउंड मैनेजमेंट टीम के साथ मजबूत समन्वय । सरस के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान । क्षमता वर्धन की कार्यशालाओं में मुखर योगदान । स्पष्ट दर्शन और सामाजिक सरोकारों को लेकर संवेदनशील ।

नरेन्द्र- समय पर सभी शासकीय मंजूरी दिलवाना । ग्राउंड मैनेजमेंट टीम के साथ समन्वय । सरस आयोजन की दिक्कत का व्यवहारिक समाधान निकालना । सरकारी कामकाज को समय पर निबटाना।

चिरंजी लाल कटारिया- 28 वर्षों का इवेंट इंडस्ट्री और मीडिया का अनुभव। सरस की हर गतिविधि पर कड़ी नजर । सटीक प्रबंधन । साफ छवि । सरस के शुरूआती आयोजन 1999 से जुड़े । 100 सरस का सफल आयोजन । बेदाग और कुशल इवेंट मैनेजमेंट के जानकार । नोएडा हाट में आयोजित सरस की सख़्त चौकसी। दीदियों के प्रति गहरी निष्ठा ए समर्पण और सम्मान ।

सुधीर कुमार सिंह- शोध रिसर्च व इवेंट के जानकार। ख़ामोशी से सरस आयोजन की जुड़ी समस्याओं का मौक़े पर समाधान । सामाजिक विकास क्षेत्र के गहरे जानकार । दीदियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के शिल्पकार । सरस के प्रति गहरा जुड़ाव । नोएडा सरस के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका ।

सुरेश प्रसाद- सरस के आयोजन से जुड़ी हर समस्या का व्यवहारिक समाधान निकालना । कंट्रोल रूम का प्रबंधन और दीदियों के लिए सहायता कक्ष का संचालन । सुबह से लेकर देर रात तक सरस की पल पल की खबर । सरस टीम के जमीनी सदस्य । जिनके सुझाव सरस संचालन में महत्वपूर्ण होते है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments