निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 की समीक्षा बैठक

13 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ/रोल प्रेक्षक सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मण्डलायुक्त महोदया को अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान ईआरओ, एईआरओ, सुपरवाइजर्स और ​बीएलओ द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरूप किये अपने-अपने कार्यों को संपादित किया जा रहा है।

मण्डलायुक्त सेल्वा कुमार जे0 ने कहा कि सभी अधिकारी इस विषय पर ध्यान दें कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक सुधार हो। इस दौरान हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र बनने से छुट न जाएं। सभी बीएलओ एवं उनके सहयोगी जनपद के पात्र व्यक्तियों को सूचित करें कि मतदाता पहचान पत्र बनवायें। उन्हें जानकारी दी जाएं कि उक्त सेवाएं अब आनलाईन भी है, जिससे वह बहुत ही सुगमता से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं, मतदाता पहचान पत्र में स्थान परिवर्तन व मतदाता सूची में एक जगह से अपना नाम कटवा कर दूसरी जगह भी जुड़वा सकते है। उन्होने सभी सुपरवाईजरों एवं एईआरओ को निर्देशित किया कि वे इस बात का ध्यान रखे कि उनकी टीम द्वारा सही कार्य किया जा रहा है या नहीं। वे इसके लिए उक्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से मतदाताओं से भी जानकारी प्राप्त करें। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक बनाएं कि वह मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग की ऑनलाइन सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने मतदाता फोटो पहचान पत्र के मुद्रण एवं वितरण से संबंधित विवरण की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतदाता पहचान पत्रों का समय से मुद्रण कराते हुए पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचा दिया जाए।

मंडलायुक्त महोदया ने बताया कि ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं या उससे पहले पूरी कर चुके हो, वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम बार आवेदन कर रहे नए मतदाता को पंजीकरण के लिए फॉर्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल न होने को अपमार्जित करवाने के लिए फॉर्म-7, निवास परिवर्तन/मतदाता सूची की प्रविष्टियों में संशोधन/मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन या दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म 8 भरा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 24 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने हेतु फार्म 8 का प्रयोग करें। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने एवं संशोधन आदि के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in  या मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं द्वारा मतदाता सूची में नाम चेक करने हेतु https://ceouttarpradesh.nic.in या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in या अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करके भी किया जा सकता है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंडलायुक्त महोदया को आश्वस्त किया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप सफल बनाने हेतु जो आज आवश्यक दिशा निर्देश आपके द्वारा प्रदान किए गए हैं, उनका संबंधित अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण तथा उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव तथा अन्य संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे।

Contact to us