Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारचुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में किया राम मंदिर उद्घाटन : लालू

चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में किया राम मंदिर उद्घाटन : लालू

राम नरेश


पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उनपर निशाना साधा है। राम मंदिर की छत से मानसून की पहली बारिश में छत टपकने की खबरों पर उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि “धर्माचार्यों ने मना किया था लेकिन एक व्यक्ति ने अपने प्रचार-प्रसार एवं चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में अयोध्या में मंदिर का उद्घाटन किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि धर्माचार्यों ने मना किया था, लेकिन एक व्यक्ति ने अपने प्रचार-प्रसार एवं चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में अयोध्या में मंदिर का उद्घाटन किया।

अब मंदिर के मुख्य पुजारी कह रहे है कि, ‘जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में छत से पानी टपकने लगा है।””मंदिर में बारिश का पानी भर गया। साथ ही बाकी जगहों पर भी पानी टपक रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। रामपथ में सीवर धंस गए।

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार गिर गयी। मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंदिर के निर्माण कार्य पर कहा कि जुलाई 2025 में भी काम का पूरा होना असंभव है, लेकिन उद्घाटन तो 2 वर्ष पूर्व ही कर दिया।लालू ने आगे कहा है कि अयोध्या वाले सच जानते हैं इसलिए उन्होंने लोगों की भावनाओं का दोहन करने वालों को कड़ा सबक सीखा दिया।

मीडिया के लोग क्या अब भी वहां उछल-कूद करने जाएंगे ? बता दें कि 22 जनवरी 2024 अयोध्या में रामलला के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था। प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को लेकर कुछ धर्म गुरुओं ने आपत्ति जताई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments