Thursday, September 11, 2025
spot_img
Homeनोएडाराजीव अग्रवाल द्वारा 'अंतिम निवास' को फोर्स एम्बुलेंस शव वाहन दान

राजीव अग्रवाल द्वारा ‘अंतिम निवास’ को फोर्स एम्बुलेंस शव वाहन दान

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। समाजसेवी एवं उद्योगपति राजीव अग्रवाल ने नवरात्रों की अष्टमी के शुभ अवसर पर एक महत्वपूर्ण समाजसेवी पहल के अंतर्गत ‘अंतिम निवास’ को एक अत्याधुनिक फोर्स एम्बुलेंस शव वाहन दान किया। ‘अंतिम निवास’ एक सेवा केंद्र है, जिसे नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित किया जाता है और यह मृतकों के सम्मानजनक अंतिम संस्कार की हर संभव सुविधा प्रदान करने का प्रयास करता हैlयह एम्बुलेंस वाहन विशेष रूप से दिवंगत आत्माओं की अंतिम यात्रा के लिए समर्पित रहेगा और नोएडा एवं आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर राजीव अग्रवाल ने कहा, “मानवता की सच्ची सेवा वही है, जो जीवन के अंतिम क्षणों तक साथ निभाए। ‘अंतिम निवास’ का कार्य अत्यंत सराहनीय है और मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि इस पुण्य कार्य में सहयोग करने का अवसर मुझे मिला।” नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश कुमार सक्सेना ने राजीव अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस एम्बुलेंस के माध्यम से सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को सुविधा प्राप्त होगी और यह सेवा सामाजिक समरसता को और अधिक सशक्त बनाएगी।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजीव अग्रवाल, महेश कुमार सक्सेना, चंचल अग्रवाल, प्रथम अग्रवाल फोनरवा के लीगल सेक्रेटरी टी. सी. गौर, एस. के. जैन, नरेश कुचल (व्यापार मंडल), राजीव सेठ, दीपक कुमार, भूषण शर्मा, रूपेश, मनीषा, मुकेश शर्मा, गौरव दुबे एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं नोएडा लोक मंच के पदाधिकारी शामिल रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments