ऋषि तिवारी
रजत विहार का योग केंद्र पिछले कई वर्षो से निरंतर सभी के लिए निःशुल्क चलाया जा रहा है, योग दिवस के मौके पर नित्य योग करने वाले योग साधकों ने उनको हुए स्वास्थ्य लाभ के बारे में चर्चा की. योग केंद्र की संरक्षक सुषमा नागपाल और केंद्र प्रमुख गिन्नी झा, योग शिक्षक नेहा कुमार ने योग के लाभ का वर्णन करते हुए योगासन कराए।
योग साधक लता तोमर, सुजैन थॉमस, जैसी के. ऐस., रोली शर्मा, मधु सिंह, साधना अवस्थी, नीलम सिंह, शीतल भाटी, रत्नम पुरवार, रश्मि रैना, रत्ना खत्री, जितेंद्र अवस्थी, बीजू थॉमस, दिनेश सिंह, सुब्रत मोहाकुद, पी. ऐल. रैना, गुलाब झा, करूनेश, अवनीश,महेंद्र ध्यानी, अमित, शक्ति, इत्यादि अन्य बहुत से निवासियों ने एक साथ भिन्न-भिन्न योग क्रियाएं करके योग की प्रेरक मुद्राओं का प्रदर्शन किया।
आज ‘योगा दिवस पर रजत विहार योगा केंद्र’ के साधकों ने योगासन करके एक कहावत “करो योग, रहो निरोग” को चरितार्थ किया और सभी को सदैव निरोग रहने के लिए नित्य योगाभ्यास और प्राणायाम करने के लिए प्रेरित किया. अंत में प्रसाद वितरण हुआ.