Friday, July 18, 2025
spot_img
HomeनोएडाRadio station: रेडियो सलाम नमस्ते में “सलाम स्वदेश” का हुआ आयोजन

Radio station: रेडियो सलाम नमस्ते में “सलाम स्वदेश” का हुआ आयोजन

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में रेडियो कार्यक्रम “सलाम स्वदेश का आयोजन हुआ। बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान रेडियो स्टेशन हेड बर्षा छबारिया के साथ संस्थान के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं गणतंत्र दिवस पर आयोजित आज के कार्यक्रम के दौरान स्वरचित देश भक्ति गीत, संगीत की प्रस्तुति साथ रेडियो श्रृंखला सलाम स्वदेश का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने सभी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है, हमारे युवा साथी चाहे तो अपनी स्वछंद उड़ान से हर उस मुकाम को पा सकते है जिसकी हमें जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के अतिथि डॉ.राषि अग्रवाल एवं प्रीति कौशिक ने विकसित भारत एवं सशक्त भारत में नारी की भूमिका विषय पर अपने विचार प्रकट किए।

उन्होंने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए देश के प्रत्येक नागरिकों को पहल करने की जरूरत है। हमारे देश के युवा सजग है, जो आनेवाले समय में देश को गौरवान्वित करेंगे। आज देश की प्रत्येक नारी रूढ़िवादी सोच से निकलकर नए भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं। वहीं सलाम नमस्ते आयोजित आज के कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपनी मधुर आवाज में स्वरचित गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान अतुल्य भारत पर निबंध, काव्य, स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments