AMT University: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

60 Views

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। राष्ट्र और संविधान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आज एमिटी विश्वविद्यालय में में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह द्वारा ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम के अंर्तगत एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने छात्रो, शिक्षकों आदि को ऑनलाइन संबोधित किया गया। इस अवसर पर छात्रो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया गया।

एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश का विकास और उत्थान युवाओं के सहयोग के बिना संभव नही है और आजादी सहित संविधान के लागू होने से अब तक हर स्तर पर देश के विकास में शिक्षण संस्थानों ने अह्म भूमिका निभाई है। डा चौहान ने कहा कि एमिटी मे हम छात्रों को देश के लिए कुछ करने और अपनी उर्जा को देश और समाज के कल्याण में उपयोग करने के लिए प्रेरित करते है। उन्होनें छात्रोे से कहा कि एमिटी परिवार का संकल्प है कि हम अर्थव्यवस्था, सैन्य शक्ति, ज्ञान विज्ञान, अंतरिक्ष सहित हर स्तर व क्षेत्र में देश को अग्रणी बनाने के लिए कार्य करेगें।

एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है। स्न 1950 में आज के दिन हमारे संविधान के निर्माताओं द्वारा लिखित संविधान को आत्मसात किया जिससे देश के विकास को नये आयाम प्राप्त हुआ। स्न 2023 में देश ने जी20, चंद्रयान आदि जैसी उपलब्धियों को हासिल किया और स्न 2024 का प्रारंम राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से हुआ जिसने दर्शाया है इस वर्ष विश्व में देश नई उचंाईयों को हासिल करेगा। डा शुक्ला ने कहा कि हमें अमृतकाल में देश के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है और एमिटी इसके लिए प्रतिबद्ध है। आज एमिटी के लिए गर्व भरा दिन है जब एमिटी शिक्षण समूह के एमिटी स्कूल की छात्रा सुहानी चौहान को कर्तव्यपथ पर सम्मानित किया जा रहा है जिन्हें नवाचार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारा उददेश्य है कि एमिटी का हर छात्र सफलता की कहानी हो और अपने कार्यो द्वारा राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने।

एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डा गुरिंदर सिंह ने कहा कि आज के दिन के लिए हजारों की संख्या में हमारे स्वंतत्रता सेनानीयों ने योगदान दिया है और इसके उपरंात बहुत सोच समझं करके हर व्यक्ति को समान अधिकार प्रदान करने के लिए संविधान को लागू किया गया जिससे देश विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। डा सिंह ने कहा कि आप सब युवा अपने कार्यो से राष्ट्र निर्माण मे योगदान दे ओर एमिटी सहित अपने परिवार के लोगों को गौरवांवित करे।

Contact to us