Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeनोएडाradio salaam namaste: सामुदायिक रेडियो ने शक्ति टॉकीज की शुरुआत

radio salaam namaste: सामुदायिक रेडियो ने शक्ति टॉकीज की शुरुआत

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने शक्ति टॉकीज की शुरुआत हुई। सात मार्च से 31 मार्च तक आयोजित इस कार्यक्रम में आर्ट, डिजाइन, उद्यमी, शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं के सफलता की कहानी को शक्ति टॉकीज एक मंच प्रदान करेगा। वहीं बृहस्पतिवार को संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईएमएस-डीआईए की निदेशिका डॉ. अनुराधा मोदक देबनाथ, संत टेरेसा स्कूल की आर्ट शिक्षिका पुष्पा सिंह, डीपीएस की शिक्षिका गीता रानी, आर्टिस्ट अपर्णा बनर्जी के साथ संस्थान के शिक्षिकाओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बर्षा छबारिया ने बताया कि शक्ति टॉकीज महिला उद्यमी, आर्टिस्ट, डिजाइनर, शिक्षिका एवं कलाकारों को आपस में जोड़ने की एक पहल है। जहां वे सभी अपनी-अपनी हुनर एवं अनुभवों को आम लोगों के साथ साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में कला के क्षेत्र में कार्यरत सफल महिलाओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के दौरान आईएमएस-डीआईए की निदेशिका डॉ. अनुराधा मोदक देबनाथ ने डिजाइन शिक्षा पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि आज के युवा परंपरागत विषयों से हटकर क्रिएटिव विषयों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। डिजाइन ऐसा विषय है, जहां आपकी कलात्मकता एवं रोचकता हमेशा बनी रहती है।

कार्यक्रम के दौरान पुष्पा सिंह ने बताया कि हमारे युवा पीढ़ी काफी क्रिएटिव है। वे अपने डिजाइन आइडिया को आंत्रप्रेनर में बदल कर सफलता पा सकतेहैं। वहीं गीता रानी ने कहा कि डिजाइन के क्षेत्र में आंत्रप्रेनर की काफी संभावनाएंहैं। आप अपने आइडिया को आकार देकर अपने सपने को साकार कर सकते हैं। महिला दिवस पर आयोजित आज के कार्यक्रम के दौरान महिला उद्यमी द्वारा बनाए गए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट उत्पाद भी प्रस्तुत किए गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments