Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeनोएडारोटरी क्लब द्वारा दिव्यांग जनों के लिए चलाया जा रहा प्रोजेक्ट उड़ान...

रोटरी क्लब द्वारा दिव्यांग जनों के लिए चलाया जा रहा प्रोजेक्ट उड़ान शुरू

ऋषि तिवारी


नोएडा। रोटरी क्लब द्वारा दिव्यांग जनों के लिए चलाया जा रहा प्रोजेक्ट उड़ान आज विधिवत शुरू हुआ। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिससे कई जिंदगियों में बदलाव आया है। कई लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा और कई विकलांगजन सक्षम सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

रोटरी क्लब की अध्यक्षा डा. मोहिता शर्मा ने बताया कि पिछले 5 सालों से रोटरी क्लब ऑफ नोएडा प्रोजेक्ट उड़ान का आयोजन कर रहा है। इसमें हर साल लगातार तीन दिनों का कैंप आयोजित किया जाता है जिसमें दिव्यांगजन उत्तरी भारत के कई प्रदेशों से आते हैं और उन्हें यह अफसर प्राप्त होता है कि वे आर्टिफिशियल हाथ और पैर लगवा सके। आज इस कैंप का प्रारंभ रोटरी नोएडा ब्लड सेंटर आईएमए हाउस सेक्टर 31 में शुरू हुआ और तीन दिन तक लगातार यह कैंप चलेगा। यह कैंप रोटरी क्लब ऑफ नोएडा कुछ संस्थाओं के साथ मिलकर आयोजित करता है। यह संस्थाएं हैं सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड, स्पार्क मिंडा फाउंडेशन, एलेन मीडोज फाउंडेशन और रोटरी क्लब पुणे डाउनटाउन। इस साल भी करीब 400 विकलांग जनों का पंजीकरण हुआ है और लगातार तीन दिन उनकी जांच की जाएगी और उन्हें यह सलाह दी जाएगी कि उनको कौन सा हाथ या पैर लाभदायक हो सकता है और साथ ही साथ उसकी फिटिंग करके वही उनका हाथ या पैर भी लगाया जाएगा।

रोटरी क्लब की अध्यक्षा और तिरुपति आई सेंटर की सीएमडी डॉ मोहित शर्मा ने यह भी बताया कि इस बार भी यह प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कैंप द्वारा लाभान्वित हो सके और एक आत्मविश्वास की जिंदगी का निर्वाह कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि जब एक विकलांग काम करने लगता है तो वह अपने पूरे परिवार के लिए कमाने लगता है जिससे उसके पूरे परिवार को यह अवसर मिलता है कि वह अपना जीवन आगे बढ़ा सके।

इस प्रोजेक्ट की चेयरपर्सन रोटेरियन राम ग्रोवर ने बताया कि इस कैंप के लिए विकलांगजन पूरे साल इंतजार करते हैं इसलिए प्रयास यह रहता है कि कम से कम 400 से 500 लोगों को आर्टिफिशियल हाथ और पैर देकर उनके जीवन को संवारा जा सके।

उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा और विशिष्ट अतिथि गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब की महासचिव रोटेरियन अलका चोपड़ा और साथ ही कई रोटरी के मेंबर्स जैसे शर्मिला ग्रोवर, अभिमन्यु माथुर, सुनील महाजन, अशोक मनचंदा, सूची बतला, विकास गोयल, आशुतोष सिंघल व त्रिलोक शर्मा भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments