संदिप कुमार गर्ग
ग्रेटर नोएडा। 25 से 29 तक एक्सपो मार्ट में CPHI and PMEC -24 चल रहा है। जिसमें ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे CPHI & PMEC-24 इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान यातायात प्रबंधन में लापरवाही के हालात बिगाड़ दिए गए है। बता दे कि इंटरनेशनल ट्रेड शो के कारण एक्सप्रेस वे से एक्स्पोमार्ट तक जाम की समस्या को सही ढंग से निस्तारण न करने एवं जाम के निस्तारण की ड्रिल के प्रोटोकॉल को अमल न करने एवं इस ट्रेड शो में यातायात प्रबंधन में लापरवाही रखने के कारण पुुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा तत्काल प्रभाव से पुलिस उपायुक्त यातायात श्री यमुना प्रसाद को यातायात पुलिस उपायुक्त के कार्यों से मुक्त करते हुए पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन्स नियुक्त किया गया है तथा तत्काल प्रभाव से पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन लखन सिंह यादव को पुलिस उपायुक्त यातायात नियुक्त किया गया है और अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर गई है।
बता दे कि यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने लखन यादव को यातायात विभाग का नया पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया है और संजीव कुमार बिश्नोई को भी यातायात पुलिस में एसीपी के पद पर नियुक्त किया गया है। नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए पुलिस कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि यातायात प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो और सड़क हादसों में कमी लाई जाए। इस बदलाव के बाद अब देखना होगा कि यातायात विभाग में सुधार के लिए उठाए गए ये कदम कितने प्रभावी साबित होते हैं। शहर के लोगों को भी बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की उम्मीद है।
Discover more from संध्या समय न्यूज
Subscribe to get the latest posts sent to your email.