ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर 62 स्थित आईएमएस नोएडा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आईएमएस लॉ कॉलेज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नीम, पीपल, जामुन, अमरूद और आम के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के स्टाफ, फैकल्टी एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया लिया।
कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि मां जीवन की जननी होती है और वृक्ष जीवनदायिनी वायु प्रदान करते हैं। यह कार्यक्रम इन दोनों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय योगदान देने की अपील भी की।
आईएमएस की डीन प्रोफेसर (डॉ.) नीलम सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने के लिए आज की नई पीढ़ी को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब युवा पीढ़ी प्रकृति के महत्व को समझेगी और अपनी ज़िम्मेदारी निभाएगी, तभी हम एक हरित, स्वच्छ और सतत भविष्य का निर्माण कर पाएंगे। इस प्रकार के अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम हैं।
वहीं संस्थान के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. गोविंद प्रसाद गोयल ने कहा कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका अहम है। हमारा प्रयास है कि पौधारोपण के बाद पौधों की देखभाल के लिए छात्रों को प्रोत्साहन दिया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा और बच्चे इस अभियान से जुड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि पौधों को रिश्तों की तरह जोड़ कर उनकी देखभाल करनी चाहिए