Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीदिल्ली में सड़को का बुरा हाल लोगों ने केजरीवाल सरकार को ठहराया...

दिल्ली में सड़को का बुरा हाल लोगों ने केजरीवाल सरकार को ठहराया जिम्मेदार

संदिप कुमार गर्ग


नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तम नगर, मोहन गार्डन, नवादा, जैन रोड, बुध बाजार रोड़, रामा पार्क रोड़, संजिवनी पब्लिक स्कूल रोड़, पिपल चौक रोड़, डीके रोड़, गुरुद्वारा रोड़ के लोगों में आप पार्टी की सरकार के खिलाफ काफी नाराज है, सड़क-पानी की समस्या को लेकर लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से केजरीवाल की सरकार आई है, तब से सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। यहां के इलाको में कई सालों से सड़कों का काम नहीं किया है जिसमें व विधायक नरेश बाल्यान से शिकायत करने के बाद भी काम नहीं किया है। आये दिन सड़कों की हालात और खस्ता होती जा रही है।

सड़कों की हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कई महिनों से सड़कों पर गैस पाईपलाईन का काम होने के बाद किया जाएगा लेकिन यह काम कम से कम 5 साल से उपर हो गए है लेकिन यह काम नहीं हो पाया बल्कि सड़क और खराब होते जा रहे है, यहां रह रहे लोगों को हर रोज खराब सड़क, जगह-जगह गड्ढे, बहते नाले की पानी जैसे समस्या में जूझना पड़ता है। पैदल चलने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है, कभी-कभी बाइक से जा रहे लोग इस सड़क पर फिसल कर गिर भी जाते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments