Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeनोएडास्वास्थ्य जांच शिविर में सभी की हुई निशुल्क जांचें

स्वास्थ्य जांच शिविर में सभी की हुई निशुल्क जांचें

ऋषि तिवारी


नोएडा।  सेक्टर 55 स्थित सामुदायिक केंद्र में यश कृष्णा मेमोरेबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यश कृष्णा मेमोरेबल चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक राजीव अजमानी ने बताया कि इस शिविर में 240 लोगों की ई.सी.जी., ब्लड ग्लूकोज, एचबीए1सी, लंग्स टेस्ट्, ऑख – कान – गला, यूरिक एसिड, फिरब्रोस्कैन, बॉडी मास इंडेक्स, ईसीजी की जांच की गई, इस शिविर में शहर के प्रमुख अस्पतालो के 20 से अधिक डॉक्टरों ने लोगो के स्वास्थ्य की जांच की।

डॉ एसपी जैन ने बताया कि कैम्प में बडी संख्या में ऐसे मरीज आये जो खांसी की समस्या से पीड़ित थे. यह खांसी 99% तक सूखी खांसी है और 1% बलगम वाली खांसी है यह तो सूखी खांसी है फेफड़ों पर असर नहीं कर रही है फेफड़ों से ऊपर जो है श्वास नली है उसके अंदर जो पोलूशन बैठ रहा है इसमें उसकी वजह से उसे रोगी को बार-बार धसका का उठता है इचिंग होती है उसके बाद उसके बाद सांस फूलने लगता है यह जैसे ही रोगी बेड पर लेटता है उसकी खांसी बढ़ जाती है ऐसे मामलों में एंटी एलर्जी टैबलेट न्यू एलाइजर और भाप का इस्तेमाल करने से इस पर कंट्रोल पाया जा सकता है।

नोएडा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डॉ. जी.सी. वैष्णव ने बताया कि पहले टाइप-टू डायबिटीज 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को होती थी। लेकिन अब 15 साल से कम उम्र के बच्चों में भी पाया जा रहा है। डॉक्टर वैष्णव ने कहा कि प्रदूषण का प्रभाव भी डायबिटीज रोग पर दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि नोएडा डायबिटिक फोरम अपनी स्थापना के बाद से लगातार प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को लगाये जाने निशुल्क जांच शिविर न सिर्फ लोगो उन्हे स्वास्थ्य के प्रति सचेत कर रहा है उन्हें बेहतर लाइफ जीने के लिए जागरूक कर रहा है।

शिविर में फोरम के चेयरमैन प्रताप मेहता, महासचिव व शिविर इंचार्ज संतोष और संजय शर्मा, अतुलकांत वर्मा, पंकज जिंदल, यश कृष्णा मेमोरेबल चैरिटेबल के ट्रस्टी अशोक अजमानी, संजीव अजमानी, रजत अजमानी एवं सेक्टर-55 RWA के कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, संयुक्त सचिव नीरज शर्मा, कुलदीप शर्मा, के. डी. शर्मा शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments