Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडाखिलाड़ियों के लिए व्हीलचेयर बास्केटबॉल शिविर का आयोजन

खिलाड़ियों के लिए व्हीलचेयर बास्केटबॉल शिविर का आयोजन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। नोएडा इंडोर स्टेडियम में व्हील चेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा भारत में आगामी अंडर 23 अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट की टीम चयन के लिए नॉर्थ जोन एनसीआर रीजन के खिलाड़ियों के लिए व्हीलचेयर बास्केटबॉल शिविर का आयोजन किया गया।

कैंप का समापन मुख्य अतिथि स्पार्क मिंडा ग्रुप के कॉरपोरेट हेड अमित जालान, फेडरेशन के अध्यक्ष वरुण अहलावत, सलाहकार लोकेश चौहान और अमित सिंह, और युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने किया। कैंप में फेडरेशन के अध्यक्ष वरुण अहलावत और कोच ऋतु चौधरी ने खेल की बारीकियों और तरह तरह के गेम प्लान से खिलाड़ियों को अवगत कराया जिससे आने वाले अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। कैंप के दौरान टीम की क्लासीफायर और फिजियोथैरेपिस्ट डॉ भारती शर्मा व पुष्प झा ने खिलाड़ियों का हेल्थ चेकअप कर उन्हे जरूरी दिशा निर्देश दिए।

मुख्य अतिथि अमित जालान ने कहा की आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे पैरा खिलाड़ी एक अलग मुकाम हासिल कर रहे हैं। आने वाले समय में निश्चित ही हमारी बास्केटबॉल की टीम शीर्ष पर कायम होगी। इस अवसर पर बादल सिंह और स्पोर्ट्स वर्क 360 के सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments