Home धर्म दर्शन श्रीमद्भागवत कथा के सांतवे दिवस महाराज ने कथा में श्री सुदामा चरित्र...

श्रीमद्भागवत कथा के सांतवे दिवस महाराज ने कथा में श्री सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित के मोक्ष प्रसंगों का किया वर्णन

0

संदिप कुमार गर्ग


श्री राधा कृष्ण मंदिर ग्राम झटटा सेक्टर 159 पर श्री श्री 1008 श्री किशोरी शरण सूरदास जी महाराज तिलपत वाले की महती अनुकंपा से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा के सांतवे दिवस महाराज ने कथा में श्री सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित के मोक्ष प्रसंगों का वर्णन किया गया। इस दिन, भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता, सुदामा का द्वारिका में कृष्ण से मिलने का प्रसंग, और राजा परीक्षित को शुकदेव द्वारा सुनाई गई भागवत कथा का वर्णन भक्तो को सुनाया गया, जिसके कारण उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है।

कथा के दौरान भक्तिमय संगीत ने श्रोताओं को आनंद से परिपूर्ण किया। अंत मे सभी भक्तों के साथ आरती हुई और जयवीर शर्मा की तरफ़ से आज के भंडारे प्रसाद का वितरण किया गया। कल दिनांक 26 मई 2025 दिन सोमवार प्रातः 7 बजे से अखण्ड कीर्तन शुरू की जायेगी यह अखंड कीर्तन 24 घंटे लगातार होगी दिनांक 27 मई 2025 दिन मंगलवार को सुबह हवन किया जाएगा और उसके उपरांत भंडारे के प्रसाद का वितरण किया जाएगा इस दौरान मोके पर सुखबीर प्रधान , बाबूराम चौहान , रोहताश चौहान ,मनोज चौहान,चमन चौहान, मनवीर चौहान, महावीर बोहरा, दयाराम सिंह रावत, राजकुमार ,जितेंद्र चौहान ,जयवीर ,उधम टाइगर,हरीकिशन,निक्की भाटी,सुंदर भाटी,उमेश चौहान,देवेन्द्र चौहान,नीरज मास्टर जी ,बलबीर, सहित अनेक भगत मौजूद थे।

Exit mobile version