Thursday, July 31, 2025
spot_img
Homeनोएडानोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा “अपना घर” में भजन संध्या एवं भंडारे...

नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा “अपना घर” में भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी.) द्वारा आज “अपना घर”, सेक्टर-34, नोएडा में एक भावपूर्ण भजन संध्या एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 350 ज़रूरतमंदों को आलू टिक्की एवं दही भल्ले का स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया गया।

भजन संध्या की मुख्य प्रस्तुति भजन गायक अतुल मल्होत्रा एवं अतुल नागपाल द्वारा दी गई, जिन्होंने अपनी भक्तिमयी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र मेहता जी ने की, जिन्होंने बताया कि यह संस्था का इस वर्ष का 16वां कार्यक्रम है। उन्होंने समाज सेवा की इस श्रृंखला को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।

महासचिव श्री नरेंद्र चोपड़ा जी ने संस्था की टीम और सभी सेवादारों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में और अधिक सामाजिक, धार्मिक और सेवा कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री संजय बाली जी एवं श्री जसविंदर खोखर जी ने भी विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लेकर सेवाभाव की सराहना की।

समिति के अन्य पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनीत मेहता कोषाध्यक्ष श्री गौरव Chachra उपाध्यक्ष श्री नवीन सोनी
ग्रेटर नोएडा उपाध्यक्ष श्री मनोज बवेजा सचिव श्री सुभाष जैन ,श्री पवन Vij ,श्री सुमित मनचंदा सभी अपने परिवार सहित उपस्थित रहे और सेवा में तन-मन से योगदान दिया।

नोएडा पंजाबी एकता समिति ने इस अवसर पर सभी सहयोगियों, सेवादारों एवं भक्तजनों का आभार व्यक्त किया और समाज सेवा व भक्ति के इस मार्ग पर आगे बढ़ते रहने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments