Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeनोएडानोएडा ने आयोजित किया कुटुंब प्रमुख सम्मान समारोह

नोएडा ने आयोजित किया कुटुंब प्रमुख सम्मान समारोह

ऋषि तिवारी


नोएडा। मंगलमय परिवार, नोएडा ने समाज मे धीरे धीरे फैल रही एकल परिवार समस्या एवम परिवारो को मजबूत बनाने और परिवार मुल्य को बढ़ावा देने के लिए निदान के रूप मे एक संदेश देने के लिए कुटुंब प्रमुख सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह मे नोएडा के 20 उन परिवारो को सम्मानित किया जिनकी चार पीढ़ी एक छत के नीचे एक साथ रह रही है एवम कुटुंब प्रमुख की आयु 80 वर्ष से अधिक है ।

समारोह मे प्रख्यात संत श्री विजय कौशल जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में सयुंक्त परिवार पर जोर दिया और कहा की गुरुनानक देव जी ने अपने समय मे ही संगत और पगंत पर जोर दिया था। श्री विजय कौशल जी ने कहा की घर मे परिवार के सभी सदस्यो को दिन मे एक बार भोजन एक साथ बैठकर करना चाहिए। जब भी संभव हो सभी परिवार सदस्यो को एक साथ बैठकर भजन एवम आध्यात्म पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होने कहा की मंगलमय परिवार, नोएडा का यह प्रयास अनुकरणीय है, वो अपनी कथा समागम मे पुरे भारत मे इस प्रकार के आयोजन के लिए लोगो को जागरूक करेंगे।

समारोह के मुख्य अतिथि डाक्टर महेश शर्मा, सासंद (गौतमबुद्ध नगर) ने सभी कुटुंब प्रमुख का सम्मान किया।अपने सम्बोधन मे उन्होने सयुंक्त परिवार को आज के समय की आवश्यकता बताया और कहा कि मंगलमय परिवार, नोएडा ने इस आयोजन के द्वारा नोएडा ही नही अपितु पुरे देश को संदेश दिया है कि सयुंक्त परिवार का बहुत महत्व है।

समारोह के अध्यक्ष डाक्टर प्रदीप कुमार जोशी,पूर्व चैयरमैन (यूपीएससी ) ने एक छोटी सी घटना जो एकल परिवार मे उनके स्वयं के साथ घटित हुई के द्वारा बताया की एक छोटा बच्चा 8/9 साल का घर पर अकेला मोबाइल पर गेम मे चोर पुलिस का खेल खेल रहा था क्योकि उसके माता पिता दोनो ही घर मे नही थे।उनका प्रशन था कि वो बच्चा जब बड़ा होगा तो समाज मे किस प्रकार से अपना आचरण करेगा।

इस अवसर पर मंगलमय परिवार के अध्यक्ष महेश बाबू गुप्ता, सचिव प्रवीण शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, परमात्म शरण बंसल, एन के अग्रवाल, नैवेद्य शर्मा, मुकुल बाजपेई, डाक्टर नरेश शर्मा, संदीप अग्रवाल, सत्यनारायण गोयल, अजय अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल,नवीन अग्रवाल, महेन्द्र कुमार शाह एवम नोएडा के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments