Monday, August 4, 2025
spot_img
Homeमुख्य समाचारशिक्षा और आधारभूत संरचना के विकास को लेकर नोएडा विधायक पंकज सिंह...

शिक्षा और आधारभूत संरचना के विकास को लेकर नोएडा विधायक पंकज सिंह का निरीक्षण दौरा

ऋषि तिवारी


नोएडा । आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह ने भाजपा जिला अध्यक्ष महेश चौहान के साथ नोएडा के ग्राम भंगेल एवं सलारपुर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और शैक्षिक व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण की शुरुआत ग्राम गेझा, भंगेल एवं सालारपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय से हुई, जहां छात्रों की उपस्थिति, शिक्षण गुणवत्ता, उपलब्ध संसाधनों और विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का गहन मूल्यांकन किया गया। श्री पंकज सिंह ने बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई, रुचियों और जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाए तथा प्रत्येक छात्र को एक सुरक्षित और प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण मिले।

इसके उपरांत श्री पंकज सिंह ने भंगेल गांव में सड़क, नाली, सीवर एवं जल निकासी से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एलिवेटेड रोड के निर्माण के दौरान हुई क्षतिग्रस्त सड़कों और जलभराव की समस्या पर विशेष ध्यान देते हुए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

सलारपुर क्षेत्र में भी श्री पंकज सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने घोषणा की कि पुराने बारात घर को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा तथा नई सीवर और जल आपूर्ति लाइनों की स्थापना की जाएगी। साथ ही, सलारपुर की पुलिया के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने और एलिवेटेड रोड के नीचे के क्षेत्र में चल रहे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यों को भी तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मेहरचंद लंबरदार, धर्मवीर त्यागी, विनोद त्यागी, अमित त्यागी, उज्ज्वल सिंह, संजय त्यागी, सहदेव गुरु जी, राजेंद्र शर्मा, डॉ. अरुण त्यागी, दिनेश कुमार, एडवोकेट बृजेश, एडवोकेट संदीप, सतीश शर्मा, सुखपाल कोरी, मनोज महाशय, सत्य प्रकाश त्यागी, डिंपल आनंद, महेश अवाना, ओमवीर अवाना, भूपेश चौधरी, अतुल त्यागी, पंकज झा, अशोक मिश्रा, देवेंद्र भदौरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments