संदिप कुमार गर्ग
कार्यक्रम दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि यह कार्यक्रम उन सभी व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित करने का एक प्रयास है, जो निस्वार्थ भाव से टीबी मरीजों की मदद कर रहे हैं। हमें गर्व है कि सलाम नमस्ते इस महत्वपूर्ण सामाजिक पहल का हिस्सा बन सका। वहीं डॉ. रवींद्र कुमार एवं डॉ. रीतू वर्मा ने निक्षय मित्रों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज को इस दिशा में और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि सेहत सही लाभ कई कार्यक्रम के तहत स्मार्ट संस्था के सहयोग से निक्षय मित्र सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रीति फाउंडेशन से डॉ. नरेंद्र सारस्वत, टीबीएचवी से अविनाश कुमार श्रीवास्तव एवं यूपीआईडी से अर्जुन तिलवालिया को टीबी जागरूकता, इलाज, मरीजों की देखभाल एवं मरीज एडॉप्शन के लिए निक्षय मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया। निक्षय मित्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि आज के सम्मानित प्रतिभागियों ने टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज और देखभाल में अहम जिम्मेदारी निभाई।