Sunday, September 7, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीमोहन गार्डन दिल्ली जल बोर्ड सीवर अधिकारियों की लापरवाही बन रही गंदे...

मोहन गार्डन दिल्ली जल बोर्ड सीवर अधिकारियों की लापरवाही बन रही गंदे पानी और बिमारी का कारण

संध्या समय न्यूज संवाददाता


नई दिल्ली (मोहन गार्डन)। पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर, मोहन गार्डन में सीवर के बुध बाजार नियर राहुल प्रोपर्टी गली नंबर 2 के लोग यहाँ की गलियों को लेकर काफ़ी परेशान है, दरअसल यहाँ की गलियों में सीवर का गंदा पानी महिनों से भरा हुआ है जिसके कारण मच्छर बन चुके इतने मच्छर होने के कारण कई लोगों के घरों में रहना मुश्किल हो गया है जिससे आए दिन आम जनता परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत 1916 पर शिकायत कई बार कर चुके है फिर मी यहां के जेई आकाश सिंह एई सिर्फ बिमारियों को बढाने का इंतजार कर रहे है।

मोहन गार्डन दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी जेई आकाश सिंह एई की लापरवाही बन रहा मौत कारण
बता दे कि यहां कई महिनों से जाम है जिसकी शिकायत मोहन गार्डन अधिकारियों तक की जा चुकी है लेकिन इस​के शिकायत के बाद भी यहां ​सीवर का पानी नहीं निकाला गया है जिससे यह जाम होकर भर जाने के कारण गंदे मच्छरों को दावत दे रहे है जिसकी शिकायत करें या फोन करने के बाद भी यहां के मोहन गार्डन दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों में जू तक नहीं रेगते है और कभी मिल भी जाए तो कहना जिसे शिकायत करनी करें गाड़ी नहीं जाएगी।

बिमारियों को बढावे में भी भाजपा पवन शर्मा शामिल
बता दे कि इसके पहले भी कुछ महिलाओं ने शिविर की शिकायत करने भाजपा विधायक पवन शर्मा के ऑफिस गए हुए थे जिसमें शिकायत के कारण वहां सभी जाने और पवन शर्मा तक मिले के लिए लोग नहीं जा रहे लेकिन शिकायत उनके भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन फौसी तक की जा चुकी है जिसके बाद भी यह काम नहीं किया जा रहा है। जिससे आम जनता का कहना है कि बिमारियों को आम जनता पवन शर्मा नहीं काम कर सकते है तो उन्हें विधायक बनने का कोई हक नहीं बनता है। जिससे यह भी साबित हो रहा है कि भाजपा की आने वाले समय में क्या हो सकता है।

शिविर जाम से गंदे रास्ते को करना पड़ता है पार
बता दे कि गली बुद्ध बाजार के गली नं 1 में रहने वाले बुजुर्गों और छोटे बच्चों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। गंदे पानी के कारण रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को रास्तों पर चला दुर्भर हो गया हैं। जिससे अब मच्छर पैदा हो रहे यहां के इलाके में रहने वाले निवासियों का कहना है कि 1 महीनों से यहाँ की जनता सीवर के गंदे पानी में अपना जीवन बिता रही है, इस पानी में हज़ारों मच्छर पनप रहे है जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे है, आपको बता दें कि यहाँ पीने का पानी भी गंदा आ रहा हैं और उस पानी को पीकर यहाँ की जनता बीमार हो रही है।

स्थानीय लोगों का जल बोर्ड अधिकारियों और विधायक पवन शर्मा पर लापरवाही का आरोप
बता दे कि यहां रहने वाले स्थानीय निवासी का कहना है लगभग 1 महीने पहले सीवर लाइन साफाई के ​ लिए जल बोर्ड के अधिकारियों को सूचना दी गई थी जिसके काम ना करने पर यहां के भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन फौसी से शिकायत की गई जिसके काम नही किया गया।इसके शिकायत विधायक पवन शर्मा शर्मा के आफिस की गई लेकिन उसके बाद भी काम नहीं हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments