Thursday, September 11, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूजनवरात्रि 2025 का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश

नवरात्रि 2025 का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश

संध्या समय न्यूज संवाददाता


मुंबई। नवरात्रि 2025 की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं और इसी बीच एक गाना पहले से ही दर्शकों का दिल जीत रहा है – जुल्मी सावरिया। यह ट्रैक बन चुका है डांडिया एंथम ऑफ द ईयर, जिसमें बॉलीवुड का ग्लैमर और पारंपरिक गरबा बीट्स का जबरदस्त संगम देखने को मिलेगा।

विभा फिल्म्स के बैनर तले और सारेगामा म्यूज़िक लेबल के तहत रिलीज़ हुए इस गाने का निर्देशन और कोरियोग्राफी विजय गांगुली ने की है। वे बताते हैं, “ऐसा गाना तभी बनता है जब पूरी टीम की पॉज़िटिव एनर्जी एक साथ आए। शानदार ऑडियो, 100 से ज़्यादा डांसर्स, बेहतरीन सेट, दमदार कॉस्ट्यूम और टैलेंटेड एक्टर्स – सब कुछ परफेक्ट था।”

इस गाने में दिव्येंदु नज़र आ रहे हैं, जिन्हें अब तक मिर्ज़ापुर और कई गहन किरदारों में देखा गया है। पहली बार वे रोमांटिक और फेस्टिव मूड में दिखाई देंगे। वे कहते हैं, “इस गाने को करने के दो बड़े कारण थे – अमित त्रिवेदी का धांसू म्यूज़िक और गरबा जैसा नया एक्सपेरिमेंट। शूटिंग करते वक्त खूब मज़ा आया।”

उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं चार्मी ज़ावेरी, जिनका पिछला ट्रैक मशूका सुपरहिट रहा था। वे बताती हैं, “मैं खुद गुजराती हूं, इसलिए इस गरबा सॉन्ग का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हुई। गाना, सेट और कोरियोग्राफी सबकुछ ग्रैंड था।”

चार्मी और दिव्येंदु की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री गाने को और खास बना देती है। चार्मी ने कहा, “दिव्येंदु के साथ शूटिंग इतनी एनर्जेटिक थी कि लगा ही नहीं हम शूट कर रहे हैं, बल्कि असली नवरात्रि का जश्न मना रहे हैं।”

इस गाने की जान है इसका म्यूज़िक – अमित त्रिवेदी ने इसे कंपोज़ किया है। इसमें गरबा की पारंपरिक धुनों को आधुनिक रिद्म के साथ जोड़ा गया है। भूमि त्रिवेदी की दमदार आवाज़ और कुमार के उत्सवी बोलों ने इसे और प्रभावशाली बना दिया है।

डायरेक्टर विजय गांगुली का मानना है, “ऑडियो पहले से ही चार्टबस्टर बन चुका है और अब वीडियो भी दर्शकों को भाएगा। दिव्येंदु का नया अंदाज़ और चार्मी की स्क्रीन प्रेज़ेंस इसे नवरात्रि का एंथम बनाएंगे।”

यह गाना हितेंद्र कापोपारा के प्रोडक्शन और पियूष जैन के को-प्रोडक्शन में बना है। सारेगामा लेबल पर रिलीज़ हुआ जुल्मी सावरिया नवरात्रि 2025 ही नहीं, बल्कि आने वाले समय तक पार्टी और फेस्टिवल प्लेलिस्ट का हॉट फेवरेट रहने वाला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments