Saturday, August 9, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीसांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया बाबा वैद्यनाथ...

सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया बाबा वैद्यनाथ धाम का प्रसाद

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले और उन्हे बाबा वैद्यनाथ धाम का प्रसाद पेंडा भेंट किया। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने 110 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा रिकॉर्ड समय में पूरी की। वह बिहार के अजगैबी नाथ धाम, सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम तक पैदल गए और वहां भगवान शिव को जल चढ़ाया। इसमें 55 घंटे का समय लगा जबकि आम तौर पर 72 घंटे लगते हैं।बाबा वैद्यनाथ धाम से दिल्ली आए मनोज तिवारी ने समय मांगा और पत्नी सुरभी तिवारी के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हे प्रसाद भेंट किया।

फेसबुक और एक्स पर एक पोस्ट डालकर सांसद मनोज तिवारी ने लिखा है कि नंगे पाँव चलनेवाले सभी कांवड़ियों के तरफ से हमने आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, मानवता व शान्ति के प्रबल पक्षधर, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी को बाबा वैद्यनाथ धाम का प्रसाद पेंडा भेंट किया। बाबा वैद्यनाथ धाम का प्रसाद पाते ही प्रधानमंत्री जी ने हर हर महादेव उच्चारित किया और बहुत प्रसन्न दिखे। प्रधानमंत्री जी ने मेरे साथ साथ बाबा धाम की कांवड़ यात्रा व कांवड़ियों का भी हालचाल जाना। मेरे साथ हमारी धर्मपत्नी सुरभि भी रहीं। साथ ही हमने 4.5 वर्षीय बेटी सान्विका की बनाई एक पेंटिंग भी प्रधानमंत्री को भेंट की है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पिछले दिनों 110 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पैर में छाले पड़ने के बावजूद पूरी की। उन्होंने अजगैबी नाथ धाम सुल्तानगंज से जल उठाया और बाबा बैद्यनाथ धाम में चढ़ाया । संसद सत्र में भाग लेते हुए बीच में जल चढ़ाने का निर्णय लिया और जल चढ़ाने के बाद, उन्होंने दूसरे ही दिन संसद के मानसून सत्र में भाग भी लिया। भाजपा सांसद मनोज तिवारी की यह यात्रा 31 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त को समाप्त हुई। एक सेलिब्रिटी और सांसद रहते हुए मनोज तिवारी पहले व्यक्ति हैं ऐसी यात्रा करनेवाले।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments