Home फिल्म न्यूज movie adipurush: आदिपुरुष के डायलॉग में बदलाव

movie adipurush: आदिपुरुष के डायलॉग में बदलाव

0
movie adipurush

संध्या समय न्यूज संवाददाता


मुंबई। फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म के डायलॉग में बदलाव कर दिए हैं। अब आपको भगवान हनुमान के मुंह से “जलेगी भी तेरे बाप की…” जैसे डायलॉग सुनने को नहीं मिलेंगे। मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म में ये बदलाव कर दिए हैं। “जलेगी भी तेरे बाप की…” के आलावा मेकर से कई संवादों को बदला है।

फिल्म आदिपुरुष का डायलॉग “कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की” की जगह अब भगवान हनुमान यह कहते दिखाई देंगे- “कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग तेरी लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका ही।”

फिल्म में जो डायलॉग बदल दिए गए है, वो इस प्रकार है…

  • पहले यह डायलॉग था: कपड़ा तेरे बाप का.. तो जलेगी भी तेरे बाप की
    अब: यह बदलाव किया गया: कपड़ा तेरी लंका का… तो जलेगी भी तेरी लंका का
  • पहले यह डायलॉग था: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका लगा देंगे।
    अब: यह बदलाव किया गया: जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे.. हम उनकी लंका में आग लगा देंगे।
  • पहले: मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया है।
    अब: मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया है।
  • पहले: तू अंदर कैसे घुसा… तू जानता भी है कौन हूं मैं
    अब: तुम अंदर कैसे घुसे… तुम जानते भी हो कौन हूं मैं

Exit mobile version