Thursday, September 11, 2025
spot_img
HomeनोएडाModern School: बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल

Modern School: बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा । मॉडर्न विद्यालय (जूनियर विंग) के भव्य वार्षिक समारोह में “धैर्य ही सफलता की कुंजी हैं” का संदेश दिया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसीईओ, नॉएडा अथॉरिटी वंदना त्रिपाठी, सीएमएस, सरकारी अस्पताल, नॉएडा डॉक्टर रेनू अग्रवाल और डीन, बेनेट यूनिवर्सिटी डॉक्टर निलंजन चट्टोपाध्याय ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीती शुक्ल ने मुख्य अतिथि का आभार जताया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। डायरेक्टर श्री सौरभ जैन और श्री सुशील जैन ने सभी विद्याथियों को प्रोत्साहित किया।

रंगारंग कार्यक्रम ने अभिभावकों का मन मोहा
कार्यक्रम का शुभांरभ नन्ने मुन्ने बच्चों की ओर से प्रस्तुत स्वागत गान और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के स्मरण से किया गया। इन विद्यार्थियों के रंगारंग कार्यक्रम ने अभिभावकों का मन मोह लिया। उनकी तालियों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। कार्यक्रम के मध्य में सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर उनको प्रोत्साहित किया गया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने शिक्षा के क्षेत्र में मॉडर्न विद्यालय के योगदान की जानकारी दी और आगंतुकों का आभार प्रकट किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments