संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। सेक्टर-110 स्थित रामलीला परिसर में ब्रह्मलीन परम पूज्य महर्षि महेश योगी के दैवीय आशीर्वाद से शारदीय नवरात्रि की दशमी तिथि, यानी विजयादशमी के पावन अवसर पर मां अम्बे-जगदम्बे की विधि-विधान से पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर आयोजित भव्य रामलीला मंचन और रावण दहन ने लाखों राम भक्तों को आनंदित कर दिया।
एके लाल मीडिया प्रभारी ने बताया की विजयादशमी के दिन आयोजित मेले में श्रीराम और रावण की सेना के बीच हुए भीषण युद्ध का जीवंत चित्रण हुआ। लक्ष्मण और मेघनाद के बीच घमासान संग्राम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें मेघनाद का वध हुआ। तत्पश्चात श्रीराम ने रावण का संहार कर सत्य की असत्य पर विजय का प्रतीक प्रस्तुत किया। रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन होते ही चारों ओर “जय श्रीराम” के उद्घोष गूंज उठे। अंत में श्रीराम का भव्य राज्याभिषेक हुआ, जिसने पूरे आयोजन को और अधिक गरिमामय बना दिया।
रामलीला परिसर में भंगेल बाजार, सलारपुर, गेझा, हाजीपुर सहित आस-पास की सोसाइटियों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक मंचन का आनंद लिया। पिछले दस दिनों से परिसर में लगे सर्कस, बड़े-बड़े झूले, खान-पान के स्टॉल और सजावटी दुकानों ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। श्रृंगार सामग्री और सजावटी वस्तुओं की खरीदारी ने दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशी बिखेर दी। इस भव्य आयोजन का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया गया, जिसके माध्यम से विश्वभर के राम भक्तों ने भी रामलीला का आनंद उठाया।
आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की महर्षि महेश योगी संस्थान के अध्यक्ष एवं महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, दुर्गा पूजा एवं रामलीला महोत्सव के संयोजक रामेंद्र सचान, कोषाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव, तथा अन्य गणमान्य सदस्यों यादवेंद्र यादव, शिशिरकांत श्रीवास्तव,नरेश श्रीवास्तव, श्रीकांत ओझा, विनोद दीक्षित, दयाशंकर गुप्ता, लल्लन पाठक, गिरीश अग्निहोत्री, शिशुपाल यादव, एस.पी. गर्ग, विनोद श्रीवास्तव, राजेंद्र शुक्ला, धीरेन्द्र श्रीवास्तव और अमन श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति ने।
आयोजन स्थल को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों की मालाओं और आकर्षक स्वागत द्वारों से सजाया गया। विशाल एलईडी स्क्रीन, उच्च गुणवत्ता वाले साउंड सिस्टम और लेज़र लाइट्स ने मंचन को आधुनिक और मनोरम रूप प्रदान किया।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु समिति ने कड़े इंतज़ाम किए। सीसीटीवी कैमरे, प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मी और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता ने भक्तों को निश्चिंत होकर आयोजन का आनंद लेने का अवसर दिया। स्वच्छता और पेयजल की बेहतर व्यवस्था ने उत्सव को और व्यवस्थित बनाया। यह विजयादशमी उत्सव नोएडा के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गया, जिसने सत्य, धर्म और भक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।