संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी के नेतृत्व में चल रहे “गोपाल नमो सेवा केंद्र” के द्वारा नोएडा सेक्टर 22 स्थित F ब्लॉक में मेगा नि:शुल्क 22 वें “आयुष्मान कार्ड और ई-श्रमकार्ड “शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड और ई-श्रम कार्ड देकर उनके महत्व के बारे में उपस्थित लोगों को बताया। कैंप में कुल 66 लोग योजनाओं के लाभ के लिये पहुँचे जिसमें से योग्य 25 लोगों के आयुष्मान कार्ड और ई-श्रम कार्ड बनाकर वहीं पर दे दिए गए।
पात्रता सूची में नाम न होने की वजह से काफी लोग जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। अग्रवाल जी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चल रही 126 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और कहा कि आप किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप हमारे नोएडा सेक्टर सी 62, सेक्टर 65 स्थित “गोपाल नमो सेवा केंद्र” पर संपर्क कर सकते हैं।
हमारा हेल्पलाइन नंबर 9891408720 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं । इस मौके पर नोएडा सेक्टर 22, F ब्लॉक कम्युनिटी सेंटर के पदाधिकारी महासचिव लक्ष्मण धस्माना जी,राधेश्याम, टी. एन. गुप्ता, राम कुमार मिश्रा, सूद जी , सबरवाल जी और “गोपाल नमो सेवा केंद्र”से सभी स्वयं सेवी सहयोगी लोग उपस्थित रहे