Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनई दिल्लीवेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में एमसीडी स्वच्छता अभियान का बोलबाला

ऋषि ​तिवारी


नई दिल्ली। स्वच्छता का संदेश भाजपा सरकार से लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने बोल चुके स्वच्छता अभियान पर। लेकिन यही स्वच्छता अभियान वेस्ट दिल्ली के मोहन गार्डन में खोखला साबित होता नजर आ रहा है। एमसीडी के बड़े अधिकारियों से लेकर छोटे अधिकारियों और आनलाईन शिकायत के बाद भी कुछ नहीं कर रही है। जिससे कई महिनों से मोहन गार्डन में कचरे की गाड़ी नहीं आ रहा हैै जिस पर आम जना कचरा कही भी फेकने के ​लिए मजबूर हो रही है और मच्छरों की तादाद बड़ रही है ​जिससे आए ​दिन कई लोग बिमार हो रहे है, जिससे आम जनता भाजपा पर क्लेम कर रही है ​जिसकी शिकायत विधायक से लेकर सीएम तक की जा चुकी है।

महिनों से मोहन गार्डन के कई हिस्सों में कचरे की गाड़ी नहीं आ रही
बता दे ​कि कई महिनों से मोहन गार्डन के कई हिस्सों में कुड़े की गाड़ी नही आ रही है और जिसकी शिकायत एमसीडी के अधिकारियों तक की जा चुकी हैै उनका कोई ना कोई बहना बनाते महिनों बित गए है जिसकी शिकायत यहां तक विधायक तक की जा चुकी है और आनलाईन शिकायते एममसीडी और सीएम रेखा गुप्ता तक किया गया है।

आम जनता का भाजपा से उठता जा रहा विश्वास
बता दे ​कि अब आम जनता भी भाजपा के विरोध में बोल रही है क्योंकि इसकी आम जनता से बात करने पर कहा गया आप पार्टी के चलते कुछ नहीं आप पार्टी के आ​फिस में ​शिकायत के बाद तो आ ही जाती थी लेकिन यहां भाजपा की पुरी सरकार होने पर भी कचरे की गाड़ी और पैसा लेने की बात यह सा​बित करती आ रही है कि भाजपा आम जनता के ​विषय में सोच नहीं रहीं है ​बल्कि एमसीडी की मिली भगत से प्रावेट जो कचरा उठाते हैै उनको बढावा दे रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments