ऋषि तिवारी
संस्था के अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता (बोबी) ने बताया कि यह हमारा चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह है, हम पिछले 4 वर्षों से लगातार सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहे हैं जिसमें अब तक 60 जोड़ों की शादियाँ करा चुके है। लेकिन नोएडा में यह हमारा पहला आयोजन हैं, इस बार हमें नोएडा निवासी मनीषा, प्रियंका, सोनिया तीन बेटियों की शादी कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आज मनीषा की अनमोल और प्रियंका की गौरव के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया वहीं सोनिया का देवेंद्र के साथ बौद्ध रीति रिवाज से विवाह कराया गया। उन्होंने बताया कि हमने वर और वधू दोनों पक्षों की तरफ से 50-50 लोगों को आमंत्रित किया है, हमने बेटियों को कान के झुमके, नाक की नथ, पायल, बिछुये, हाथ की घड़ी के साथ साथ जीवन उपयोगी जैसे बेड, अलमारी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, टीवी, सिलाई मशीन, जूसर, चेयर टेबल और अन्य घरेलू समान उपहार स्वरूप भेंट किये है। इस विवाह समारोह में समिति के पदाधिकारी प्रदीप गुप्ता, नवीन गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक आशुतोष मिश्रा का विशेष योगदान रहा ।