संदीप कुमार गर्ग
नोएडा। उपभोक्ता जागरूकता और गुणवत्ता मानकों के प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते (Salam Namaste) में रेडियो कार्यक्रम मानक टॉकिज का शुभारंभ किया गया। यह पहल भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), नोएडा शाखा के सहयोग से की गई है। कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि बीआईएस नोएडा ब्रांच के उप निदेशक विष्णु दयाल जट ने उपस्थिति दर्ज करायी। वहीं कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन, सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड छबारिया मौजूद रही।
यह भी पढ़े : देश की हवा में घुला ज़हर, दिवाली के बाद AQI ने तोड़े रिकॉर्ड
सलाम नमस्ते (Salam Namaste) कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि मानक केवल गुणवत्ता का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि यह उपभोक्ता विश्वास, सुरक्षा और राष्ट्र की सतत प्रगति की मजबूत नींव हैं। गुणवत्ता मानकों का पालन न केवल उत्पादों और सेवाओं की विश्वसनीयता को बढ़ाता है, बल्कि समाज में जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना भी विकसित करता है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं और समाज को गुणवत्ता संस्कृति से जोड़ने, उनमें उत्कृष्टता के प्रति समर्पण जगाने और ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश को सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम बनते हैं।
सलाम नमस्ते (Salam Namaste) में बीआईएस नोएडा शाखा के उप निदेशक विष्णु दयाल जट ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं में गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता के प्रति विश्वास स्थापित करना है। ‘मानक टॉकिज’ जैसे कार्यक्रम आम जनता तक मानकों की जानकारी को सरल और रोचक ढंग से पहुँचाने का उत्कृष्ट माध्यम हैं। जब उपभोक्ता जागरूक होगा, तभी उद्योग बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रेरित होंगे। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक ‘गुणवत्ता पहले’ के विचार को अपने जीवन का हिस्सा बनाए।
वहीं सलाम नमस्ते (Salam Namaste) की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि विश्व मानक दिवस 2025 के अवसर पर हमने भारतीय मानक ब्यूरो, नोएडा शाखा के साथ मानक टॉकीज पॉडकास्ट श्रृंखला का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य उपभोक्ता जागरूकता और उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जानकारी पूर्ण श्रृंखला प्रस्तुत करना है। उन्होंने बताया कि मानक टॉकीज के माध्यम से हम लोगों तक गुणवत्ता और सुरक्षा से जुड़े विषयों को मनोरंजक ढंग से पहुंचाएंगे, ताकि हर उपभोक्ता जागरूक और सशक्त बन सके।






