Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूजजोजो ला रहा है 'गड़बड़ घोटालो ' ठहाकों, ट्विस्ट और देसी पागलपन...

जोजो ला रहा है ‘गड़बड़ घोटालो ‘ ठहाकों, ट्विस्ट और देसी पागलपन से भरी एक नई गुजराती ओरिजिनल सीरीज़, 27 जून से होगी स्ट्रीम

संध्या समय न्यूज संवाददाता


क्या होता है जब दो नौसिखिए जासूस एक मामूली-सी लगने वाली केस को सुलझाने निकलते हैं, लेकिन खुद को एक पूरे अपहरण के झमेले में फंसा हुआ पाते हैं और वो भी ऐसे गांव में, जो ऊपर से सीधा-सादा लगता है, लेकिन अंदर से बेहद रहस्यमय है! ‘गड़बड़ घोटालो’ की अफरा-तफरी, सस्पेंस और हास्य से भरी कहानी जोजो की ओरिजिनल गुजराती सीरीज़ और हँसी, रहस्य और पागलपन का अनोखा मेल है। यह पांच-एपिसोड की सीरीज 27 जून 2025 से सिर्फ जोजो ऐप पर स्ट्रीम होगी और अपने ट्रेलर से ही यह दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है।
कहानी एक ऐसे शांत से दिखने वाले गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहाँ कई राज़ छुपे हुए हैं। इसमें दो भोले-भाले, लेकिन कन्फ्यूज़ जासूस एक आसान-सी नौकरी समझकर इस केस को ले लेते हैं। जैसे-जैसे वे इसमें गहराई से उतरते हैं, उन्हें एक अजीबोगरीब दुनिया में खींच लिया जाता है जहाँ हैं अतरंगी गांववाले, छुपे हुए इरादे और हर कदम पर चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। ये कहानी गड़बड़, पागलपन और ऐसे पलों की है जो न सिर्फ हंसाएंगी बल्कि चौंकाएगी और कई बार सोचने पर भी मजबूर कर देगी।

मुख्य भूमिकाओं में कुशल मिस्त्री और पार्थ परमार हैं जिनके साथ जतिन प्रजापति, मौलिक नायक, विशाल पिथाडिया, जय वाधवानी, जियांश चांगेला, चेतन छाया, मिशेल त्रिवेदी, रजल पुजारा, उर्वी व्यास और ध्रुविका साई नज़र आएँगे। यह पूरी टीम मिलकर छोटे शहर की हलचल और पागलपन को पूरी गर्मजोशी, हास्य और गहराई के साथ पेश करती है। इसका हर किरदार इस कॉमिक थ्रिलर में एक अलग स्वाद भरता है, जिससे यह शो न सिर्फ मज़ेदार बल्कि दिल से जुड़ा हुआ महसूस होता है। कुशल मिस्त्री और पार्थ परमार कहते हैं,”जब हमने पहली बार कहानी सुनी, तो लगा कि यह तो पूरी तरह पागलपन है। लेकिन इस हँसी और गड़बड़ी के पीछे एक भावनात्मक सफर छिपा हुआ है। हमारे किरदार थोड़े बेढंगे हैं, लेकिन सही करने की कोशिश में लगे रहते हैं। ‘गड़बड़ घोटालो’ आपको चौंकाता है आप सोचते हैं कि बस हँसी आएगी, लेकिन धीरे-धीरे कहानी आपको भावनाओं से भी जोड़ देती है। हमने एक ऐसा किरदार निभाया है जो हालात से अनजान है लेकिन हार नहीं मानता। वो मूर्ख ज़रूर है, पर दिल से सच्चा और शायद यही वजह है कि लोग उससे जुड़ जाते हैं।”

मौलिक नायक और जतिन प्रजापति का कहना है,”इस पागलपन में एक सच्चाई छिपी है। हम सभी कभी न कभी ऐसी स्थिति में होते हैं, जहाँ कुछ भी प्लान के मुताबिक नहीं चलता और हर कोई बोल रहा होता है लेकिन समझ किसी को नहीं आ रही होती। यही तो है ‘गड़बड़ घोटालो’ की खासियत। ये वो कहानी है जो आपको बाहर से हँसाती है और अंदर से मुस्कान दे जाती है। किरदार और स्थितियाँ अजीब ज़रूर हैं, लेकिन बहुत सच्ची भी हैं। हमने इसकी शूटिंग में खूब मस्ती की और हमें यकीन है कि वही मस्ती दर्शकों को भी महसूस होगी।”

जोजो के संस्थापक और सीईओ श्री ध्रुविन शाह ने कहा,”जोजो में हम हमेशा ऐसी कहानियों की तलाश में रहते हैं जो नई लगें, लेकिन अपनेपन का अहसास कराएं जो लोगों को जोड़ें, हँसी बाँटें और कुछ खास छोड़ जाएं। ‘गड़बड़ घोटालो’ वैसी ही एक कहानी है जो ताज़ा, मज़ेदार और उसी जड़ से जुड़ी हुई, जिसे गुजराती दर्शक हमेशा से पसंद करते आए हैं। हमें गर्व है कि हम इसे जोजो ओरिजनल के रूप में पेश कर रहे हैं और दर्शकों को यह मजेदार पागलपन वाली कहानी दिखाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।”तो तैयार हो जाइए एक सफर के लिए जहाँ केस सुलझाने से ज्यादा, खुद को बचाना जरूरी हो जाता है और जहाँ गड़बड़ ही नहीं, दिल भी छुपा होता है। हँसी, रहस्य और देसी ड्रामे का फुल टॉस! ‘गड़बड़ घोटालो’ इस 27 जून से, सिर्फ JOJO ऐप पर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments