Friday, July 18, 2025
spot_img
Homeनोएडाअंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 205 किलो गांजा जब्त

अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 205 किलो गांजा जब्त

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। थाना सेक्टर 63 नोएडा में पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय स्तर पर गांजे की तस्करी करने वाला गांजा तस्कर अभियुक्त कासम दीन पुत्र कालू खाँ को एसजेएम कट छिजारसी के पास बने फुट ओवर ब्रिज के पास से ट्रक/कंटेनर में क्रेटो के नीचे छिपाकर तस्करी कर उडीसा से गाजीपुर, दिल्ली ले जा रहे 205 किलोग्राम गांजे (अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रूपये) सहित गिरफ्तार किया गया है।

बता दे कि वह रास्ता भटकने के कारण ग्रेटर नोएडा पहुंच गया था और रास्ता पूछते-पूछते दिल्ली जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गांजा तस्कर कासम दीन के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने कि कोशिश कर रही है कि उसके नेटवर्क में शक्ति सिंह और तस्लीम के साथ और अन्य कौन-कौन लोग शामिल हैं। गौरतलब है कि इसक पहले भी पुलिस लाखों-करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ को जब्त कर चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments