संध्या समय न्यूज संवाददाता
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI), जो देशभर की प्रमुख फिल्म एसोसिएशनों की शीर्ष संस्था है, ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा कर दी है कि 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स – इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री चुनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एंट्री भेजने की तारीखें 15 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक) तय की गई हैं। FFI इस चयन प्रक्रिया के लिए एक जूरी चेयरमैन और क्रिएटिव फील्ड के वरिष्ठ विशेषज्ञों का पैनल नियुक्त करेगी। सभी स्क्रीनिंग के बाद लोकतांत्रिक वोटिंग से विजेता फिल्म का चयन होगा और इसका ऐलान 28 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
मौके पर FFI के अध्यक्ष श्री फ़िरदौसुल हसन ने कहा, “भारत फिल्मों और मनोरंजन की दुनिया में एक और शानदार साल की ओर बढ़ रहा है। हमें गर्व है कि भारतीय फिल्में ऑस्कर समेत कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। FFI इस बार भी पारदर्शी, निष्पक्ष और आसान नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी और हम देशभर के फिल्ममेकर्स से अधिक से अधिक भागीदारी की उम्मीद रखते हैं।”
पात्रता के लिए, फिल्म का पहला रिलीज़ भारत में 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 के बीच होना चाहिए और उसे कमर्शियल सिनेमा में कम से कम सात दिन का थिएट्रिकल रन पूरा करना होगा। फिल्म का कम से कम 60% हिस्सा किसी भारतीय भाषा में होना चाहिए और साथ में अंग्रेज़ी सबटाइटल्स ज़रूरी हैं। निर्माता, कलाकार और तकनीशियन भारतीय पासपोर्ट धारक होने चाहिए। जो फिल्में 10 सितंबर 2025 तक रिलीज़ नहीं होंगी, उनके निर्माताओं को 30 सितंबर 2025 तक रिलीज़ होने का शपथपत्र और थिएट्रिकल कमिटमेंट का सबूत देना होगा। हर एंट्री के साथ सेंसर सर्टिफिकेट, रिलीज़ प्रूफ, सिनॉप्सिस, कास्ट-क्रू लिस्ट, फिल्म फेस्टिवल या अवॉर्ड्स का विवरण और फिल्म का ऑफिशियल वेबपेज/ऑनलाइन लिंक शामिल करना अनिवार्य है।
FFI ने सभी फिल्म निर्माताओं से अपील की है कि प्रक्रिया सुचारू रखने के लिए वे अपनी एंट्री समय सीमा से पहले जमा करें। यह पहल भारतीय सिनेमा की उस परंपरा को आगे बढ़ाती है, जिसमें हम अपनी बेहतरीन फिल्मों को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंच – एकेडमी अवॉर्ड्स (Oscars) – तक पहुंचाते हैं।