Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeनोएडाजिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में एवं नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के नेतृत्व...

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में एवं नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में किया रात्रिकालीन भ्रमण

संदीप कुमार गर्ग


नोएडा। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप शीत लहरी एवं ठंड को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से सुरक्षित रखने हेतु डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में एवं नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरों का संचालन, अलाव तथा अन्य राहत कार्य कराये जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों क्रम में एवं नगर मजिस्ट्रेट नोएडा विवेकानंद मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा सेक्टर-02 नोएडा, सेक्टर 12-22 मार्केट नोएडा, सेक्टर 21ए नोएडा स्टेडियम, इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-62 नोएडा, सेक्टर 66 ममूरा में रात्रि कालीन भ्रमण करते हुए सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट कराया और उनको बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जनपद में रैन बसेरे बनाए गए हैं, आप खुले आसमान या सड़क किनारे फुटपाथ पर न सोए।

उन्होंने आम जनमानस से भी अपील करते हुए कहा कि यदि उनको भी कोई व्यक्ति खुले आसमान में सड़क किनारे फुटपाथ पर सोता हुआ मिले तो, उसको रैन बसेरे के संबंध में बताएं कि वह ऐसे खुले में न सोकर जिला प्रशासन द्वारा संचालित किये जा रहे रैन बसेरों में प्रवास कर सकते हैं। नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में इसी प्रकार से रात्रि कालीन भ्रमण करते हुए सड़क किनारे या खुले आसमान में सो रहे लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट कराया जाएगा एवं जनपद में संचालित रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप बनी रहे उनका भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments