Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeनोएडाआईएमएस नोएडा को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में स्थान

आईएमएस नोएडा को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में स्थान

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा को एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट अकादमिक गुणवत्ता और समर्पित शैक्षणिक वातावरण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। प्रतिष्ठित हंसा रिसर्च द्वारा कराए गए भारत के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों के सर्वे 2025 में आईएमएस नोएडा के दो प्रमुख पाठ्यक्रम पत्रकारिता एवं जनसंचार और फैशन डिजाइन को देश के शीर्ष 10 संस्थानों में स्थान प्राप्त हुआ है।

इस सर्वे के अनुसार संस्थान के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन को ऑल इंडिया प्राइवेट कॉलेज की श्रेणी में 9वीं रैंक मिली। आईएमएस-डिज़ाइन एंड इनोवेशन एकेडमी को भी प्राइवेट कॉलेज की श्रेणी में फैशन डिजाइन पाठ्यक्रम के लिए 9वीं रैंक प्राप्त हुई। वहीं आईएमएस लॉ कॉलेज को देशभर के निजी लॉ कॉलेजों में 14वां स्थान और उत्तर भारत में शीर्ष 5 संस्थानों में स्थान मिला।

इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे संस्थान द्वारा पत्रकारिता, लॉ और फैशन डिजाइन जैसे पाठ्यक्रमों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचार आधारित दृष्टिकोण का यह परिणाम है। यह उपलब्धि हमारी टीम के समर्पण और छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। डॉ. धवन ने इस सफलता के लिए आपसी समन्वय और सतत प्रयासों को श्रेय दिया है, जिससे मिलकर शैक्षणिक उत्कृष्टता को साकार किया। यह उपलब्धि द वीक पत्रिका के 29 जून 2025 के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की गई है।

आईएमएस नोएडा के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने भी संस्थान की इस प्रतिष्ठा पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उद्योगोन्मुखी पाठ्यक्रमों के माध्यम से छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह रैंकिंग हमारी उसी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने का प्रयास जारी रखेंगे। वहीं इस उपलब्धि के लिए संस्थान के डीन, विभागाध्यक्षों एवं फैकल्टी सदस्यों ने टीमवर्क, निरंतर अनुसंधान, अपडेटेड पाठ्यक्रम और छात्रों के सक्रिय सहभागिता का परिणाम बताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments