Wednesday, July 16, 2025
spot_img
Homeनोएडाहिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन

हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। हिंदू सुरक्षा सेवा संघ — श्री श्री 1008 महंत राजू दास (हनुमानगढ़ी, अयोध्या) जी के मार्गदर्शन में संचालित संगठन — ने आज जिला अध्यक्ष श्री अजय चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय, गौतम बुद्ध नगर में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन प्रस्तुत किया। यह ज्ञापन पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सौंपा गया।

अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए संगठन को आश्वासन दिया कि इस गंभीर विषय को शीघ्र ही संबंधित उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, तथा प्रशासन इस विषय पर संवेदनशील और उचित कार्रवाई करेगा।

इस अवसर पर संगठन के अनेक समर्पित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं: सनातनी दुर्गा प्रसाद दुबे, सुंदर यादव, युवराज ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, राजेश ठाकुर, सुरेंद्र यादव, ऋषि यादव, रविंद्र ठाकुर, सचिन गुप्ता, अनिल चौधरी, अमित बृजवासी, आकाश यादव, विनय यादव, हिमांशु यादव, गोविंद ठाकुर, सुमित शर्मा, आस्तिक शुक्ला, धीरज, सुमित यादव, अरविंद यादव, ठाकुर युवराज सिंह, आलोक, भारत भूषण शर्मा, प्रांजल सिंह एवं देवेश सिंह।

हिंदू सुरक्षा सेवा संघ, उत्तर प्रदेश, निरंतर सनातन संस्कृति की रक्षा, हिंदू समाज के अधिकारों की सुरक्षा एवं धार्मिक जागरूकता के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है। संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रहित और धर्मरक्षा के मुद्दों पर वह भविष्य में भी अपनी आवाज बुलंद करता रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments