ऋषि तिवारी
नोएडा। गुजरात और पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में आज दिनांक 24 जून 2025 को आम आदमी पार्टी गौतमबुद्धनगर द्वारा विजय उत्सव का आयोजन सेक्टर-27 स्थित जिला कार्यालय एवं सेक्टर-58 कार्यालय पर बड़े उत्साह के साथ किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी, लड्डू बांटे और जीत की खुशियाँ पूरे जोश से मनाईं। पार्टी नेतृत्व के प्रति निष्ठा और आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलकता दिखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने की। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविन्द केजरीवाल के दूरदर्शी, सच्चे और ईमानदार नेतृत्व को देते हुए कहा कि यह जीत सच्चाई, पारदर्शिता और जनसेवा की राजनीति की जीत है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत की है।
जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता भी इस जीत से प्रेरणा लेकर जनसंपर्क और सेवा कार्यों को और अधिक सक्रियता और निष्ठा से आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन मंत्री प्रशांत रावत,जिला सचिव विजय श्रीवास्तव,जिला कार्यकारिणी सदस्य सतीश गौतम,व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इम्तियाज अहमद,नोएडा विधानसभा सचिव तरुण चौहान, सिकंदर ठाकुर शमशाद,मनोज गुप्ता,प्रिंस कुमार,मनोज ठाकुर, राजकुमार चौधरी,अनीता सिंह, नीतु कुमारी,अरविंद,शिव चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।