Tuesday, September 16, 2025
spot_img
Homeधर्म दर्शनश्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा नोएडा स्टेडियम आयोजित भव्य रामलीला

श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा नोएडा स्टेडियम आयोजित भव्य रामलीला

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में आयोजित भव्य एवं विशाल रामलीला में राम लीला समिति द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एनसीआर एवम जिला गौतम बुद्ध नगर के सभी पदाधिकारियों को आयोजन में मुख्य रूप से सम्मानित करने के लिए आमन्त्रित किया गया जिसमें व्यापार मंडल पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए रामलीला समिति के चेयरमैन श्री टी एन गोविल जी, अध्यक्ष श्री टी एन चौरसिया जी एवं महासचिव श्री संजय बाली जी के द्वारा व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों का अंग वस्त्र एवं मोती माला पहना कर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भगवान गणेश जी की आरती कर इस भव्य एवं सर्वश्रेष्ठ आयोजन के लिए रामलीला समिति को व्यापार मंडल का सम्मान प्रतीक चिन्ह आयोजन समिति को प्रदान कर सम्मानित किया एवं प्रभु श्री राम जी, लक्ष्मण जी एवं माता सीता जी के स्वरूप कलाकारों को भी उनके उच्च प्रदर्शन के लिए व्यापार मंडल का सम्मान प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनको प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर व्यापार मंडल की जिला गौतम बुद्ध नगर की टीम की ओर से अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, वरिष्ठ महासचिव अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेश बंसल, महासचिव अमित पोरवाल, राहुल भाटिया, संगठन महामंत्री फूल सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष विक्रम सेठी, सचिव डॉ शैलेंद्र पोरवाल, नवीन पोरवाल, सुनील वर्मा, डॉ जेएस बेदी समेत सभी पदाधिकारियों ने प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उनकी लीला के मंचन का आनंद लेते हुए वहां उपस्थित समस्त जन समूह को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रदान की !

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments