ऋषि तिवारी
नोएडा। नोएडा लोक मंच एवं निर्वाह फाउंडेशन द्वारा SMILE फाउंडेशन एवं Skydecor (CSR पार्टनर) के सहयोग से आज दिनांक 4 अगस्त 2025 को संस्कार अध्ययन केंद्र, गढ़ी चौखंडी, सेक्टर-68, नोएडा में बहुउद्देश्यीय हॉल एवं कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस केंद्र की स्थापना का उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल, नृत्य, कला एवं अन्य विविध क्षेत्रों में उनके कौशल के विकास हेतु एक समर्पित मंच प्रदान करना है, जहां वे प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने हुनर को निखार सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. अखिलेश मिश्रा (अध्यक्ष, NIOS), डॉ. एन. के. अम्बष्ठ (पूर्व अध्यक्ष, NIOS), महेश सक्सेना (महासचिव, नोएडा लोक मंच), कुशाग्र अवस्थी (निर्वाह फाउंडेशन) एवं मनोज बंसल (Skydecor CSR पार्टनर) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर केंद्र का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में प्रो. अखिलेश मिश्रा ने इस पहल के लिए नोएडा लोक मंच को बधाई दी और भविष्य में संस्कार अध्ययन केंद्र को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, Skydecor के प्रतिनिधि मनोज बंसल ने विद्यालय से जुड़कर प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु निरंतर सहयोग का वचन दिया।
निर्वाह फाउंडेशन के श्री कुशाग्र अवस्थी ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए इस प्रकार की सुविधाएं अत्यंत आवश्यक हैं और संस्था इस दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी।
पूर्व अध्यक्ष NIOS डॉ. एन. के. अम्भष्ट ने कौशल विकास के महत्व को रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया, जिससे उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को विषय की गहनता समझ में आई।
कार्यक्रम की संयोजिका एवं नोएडा लोक मंच शिक्षा समिति की सचिव श्रीमती लीका सक्सेना ने सभी विशिष्ट अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा मीडिया का भी विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर संभव मेहरोत्रा, शैलजा मेहरोत्रा (निर्वाह फाउंडेशन), विभा बंसल (कोषाध्यक्ष), आर. एन. श्रीवास्तव, सुभाष सिंघल (उप महासचिव), राजेश्वरी त्यागराजन, इंद्रा चौधरी, सुनीता खटाना, मुक्ता गुप्ता, कंचन श्रीवास्तव, आशु सक्सेना, विनीत सक्सेना, गिरिजा सिंह, अरुण कुमार ठाकुर, लुबना, गौरव दुबे, बिजेन्दर यादव सहित संस्कार अध्ययन केंद्र की प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी नेगी एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता सक्सेना भी उपस्थित रहीं।
नोएडा लोक मंच की यह पहल शिक्षा, संस्कृति एवं कौशल विकास के माध्यम से समुदाय को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।