Thursday, July 17, 2025
spot_img
Homeफिल्म न्यूजमैनिफेस्टेशन से मेकओवर तक, 'रिश्तों से बंधी गौरी' शो में शिवानी गोसाइ...

मैनिफेस्टेशन से मेकओवर तक, ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ शो में शिवानी गोसाइ बनीं ‘कामिनी’ से ‘मंदाकिनी’!

संध्या समय न्यूज संवाददाता


टीवी की दुनिया में हर किरदार अपनी एक अलग एनर्जी लेकर आता है, लेकिन कभी-कभी ये खुद एक्टर की पॉजिटिव एनर्जी होती है जो बदलाव की शुरुआत करती है। ऐसा ही कुछ हुआ अनुभवी एक्ट्रेस शिवानी गोसाइ के साथ, जो सन नियो के शो ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में कामिनी का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में शिवानी ने न सिर्फ अपने किरदार में, बल्कि अपने ऑनस्क्रीन लुक में भी एक बड़ा बदलाव मैनिफेस्ट किया है।

शिवानी ने अपनी इस जर्नी को साझा करते हुए कहा, “मैं काफी समय से इंडस्ट्री में हूं और हर तरह के रोल निभा चुकी हूं। अभी ‘रिश्तों से बंधी गौरी’ में काम कर रही हूं और मुझे अपना किरदार पसंद है। लेकिन सच कहूं तो मैं अपने लुक से खुश नहीं थी। सफेद साड़ी और टाइट बन वाला लुक मेरे पर्सनैलिटी से मेल नहीं खा रहा था। इसलिए मैंने एनर्जी चेंज करने के लिए मैनिफेस्टेशन का सहारा लिया। मैंने अपने मेकअप मिरर को उन लुक्स की तस्वीरों से भर दिया, जिनमें मैं खुद को सबसे ज्यादा ग्लैमरस, पॉवरफुल और जिंदा महसूस करती थी। हर दिन खुद से कहती थी कि मैं फिर से ऐसे ही दिखना और महसूस करना चाहती हूं और यकीन मानिए, मेरी मैनिफेस्टेशन काम कर गई।”

शिवानी ने आगे बताया,”जैसा कि आप जानते हैं, शो की कहानी में बुंदेला परिवार पर एक श्राप है। एक बहू जिसे जिंदा जला दिया गया था, अब उसकी आत्मा लौट रही है और उसका चेहरा कामिनी जैसा ही है। इसी ट्विस्ट के साथ मुझे पता चला कि अब मैं सिर्फ कामिनी ही नहीं, बल्कि ‘मंदाकिनी’ का किरदार भी निभाने वाली हूं और इसके साथ ही मेरा लुक पूरी तरह बदल गया। अब मैं एकदम नए अवतार में नज़र आ रही हूं – नए कपड़े, हेयरस्टाइल, मेकअप यह सबकुछ! और मुझे अपना नया लुक बेहद पसंद है। ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर से खुद को पा रही हूं। ये बदलाव मेरे लिए सिर्फ प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लेवल पर भी बेहद खास है।”

अंत में शिवानी ने कहा,”ये साबित करता है कि जब आप खुद पर विश्वास रखते हैं, पॉजिटिव सोचते हैं और जो चाहते हैं उसे बार-बार महसूस करते हैं, तो यूनिवर्स आपकी ज़रूर सुनता है। अब मैं बेहद एक्साइटेड हूं कि दर्शक मुझे इस नए, दमदार अवतार में देखें – मंदाकिनी अब आ चुकी है और सब कुछ हिला कर रख देगी!”

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Most Popular

Recent Comments